दर्दनाक हादसा : नवविवाहित जोड़े की कार दुर्घटनाग्रस्त, मौत ने मचाया हाहाकार
मधेपुरा में एक सड़क हादसे ने इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है. शादी के मंडप से लौट रहे नव दंपत्ति की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिससे कार खाई में जा गिरी. जानकारी के अनुसार मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई.

BIHAR (MADHEPURA): मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रामपुर बलुआ से एक कार सड़क दुर्घटना की दर्दनाक खबर सामने आई है. जहां शादी के मंडप से लौट रहे नव दंपत्ति की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जानकारी मिली है कि इस दुर्घटना में दो लोगों के मारे जाने की खबर है.

मरने वालों में सिंगियान गांव निवासी चंद्र किशोर यादव का नाम शामिल है, वहीं दूसरे शख्स की पहचान अभी नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि दुर्घटना में अन्य कई लोग घायल हुए हैं. नव दंपत्ति के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.
बता दें कि नवविवाहित जोड़े की शादी सिंघेश्वर मंदिर में संपन्न हुई, जिसके बाद वे अपने घर मुरलीगंज लौट रहे थे.
स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त बलुआ पुल में कोई साइन बोर्ड नहीं लगाया हुआ है, जिससे चालकों को कोहरे के मौसम में चलाने में परेशानी होती है. इसी कारण दो लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.
(रिपोर्ट - चंचल कुमार, मधेपुरा)









