बिहार के 3 सिविल कोर्ट को RDX से उड़ाने की धमकी मामले में बड़ा खुलासा, तलाशी अभियान जारी
अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे गए ई-मेल में दावा किया गया कि कोर्ट परिसर में RDX विस्फोटक लगाया गया है. पटना में सूचना मिलते ही जिला जज ने तुरंत आदेश जारी किया और पूरा सिविल कोर्ट परिसर खाली कराया गया. उधर इस धमकी के बाद...

BIHAR (PATNA, KISHANGANJ, BHAGALPUR): पटना के सिविल कोर्ट को धमकी भरा ई-मेल मिलने से हड़कंप मचा गया है. अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे गए इस ई-मेल में दावा किया गया कि कोर्ट परिसर में RDX विस्फोटक लगाया गया है. ऐसी ही धमकी बिहार के गयाजी और किशनगंज के न्यायालयों को भी मिली है, जिससे प्रशासनिक महकमा में हड़कंप मच गया है.

खाली कराया गया सिविल कोर्ट परिसर, सघन जांच अभियान जारी
पटना में सूचना मिलते ही जिला जज ने तुरंत आदेश जारी किया और पूरा सिविल कोर्ट परिसर खाली कराया गया. परिसर में मौजूद न्यायाधीश, अधिवक्ता, कर्मचारी और आम जनता को सुरक्षित बाहर निकाला गया और किसी भी तरह की भीड़ को अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. धमकी के मद्देनजर सुरक्षा में व्यापक पैमाने पर बढ़ोतरी कर दी गयी है. डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ते और तकनीकी टीमों को बुलाकर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि अभी तक कहीं से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं की गई है.

सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में टेक्निकल टीम की मदद ली जा रही है. सभी तरह के सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है. उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में सबसे महत्वपूर्ण है कि कहां से ईमेल आया, इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद ही पूरे मामले में कोई खुलासा हो पाएगा.

किशनगंज सिविल कोर्ट में हर एक चीज की गहन जांच-पड़ताल
वहीं किशनगंज सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद से ही कोर्ट परिसर से आम लोगों को खाली करवा दिया गया है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. स्पेशल ब्रांच, बम निरोधक दस्ता, साथ ही BSF, डॉग स्कावयड की टीम पूरे कोर्ट परिसर के साथ-साथ अधिवक्ता संघ का कार्यालय व अधिकारियों के कार्यालय की लगातार जांच कर रही है. हर आने-जाने वाले लोगों और कोर्ट परिसर में आई वाहनों की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. किशनगंज पुलिस कप्तान आशीष कुमार ने मीडिया के साथ विशेष बातचीत में बताया कि कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी तमिलनाडु से ईमेल के द्वारा दी गई है. हर एक चीज की गहन जांच-पड़ताल की जा रही है.

भागलपुर व्यवहार न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था भी सख्त
उधर इस धमकी के बाद भागलपुर व्यवहार न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था को भी एहतियातन और कड़ा कर दिया गया है. भागलपुर कोर्ट परिसर में आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सघन जांच की जा रही है. मुख्य प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं. वहीं हैंड मेटल डिटेक्टर से भी लोगों की तलाशी ली जा रही है. जांच पूरी होने के बाद ही वकीलों, फरियादियों और आम लोगों को कोर्ट परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है. कोर्ट परिसर और उसके आसपास अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. सुरक्षा एजेंसियां हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. वहीं ईमेल के जरिए दी गई धमकी की जांच के लिए साइबर सेल को भी सक्रिय कर दिया गया है.
रिपोर्ट : पटना से मरगूब आलम, किशनगंज से शंभू कुमार, भागलपुर से अजय कुमार









