खेलो इंडिया ट्राईबल गेम्स से मिलेगी प्रतिभाओं को पहचान, अंतरराष्ट्रीय मंचों तक पहुंच सकेंगे आदिवासी खिलाड़ी
झारखंड सरकार द्वारा आदिवासी खिलाड़ियों को बढ़ावा देने की मंशा से एक नए पहल की शुरुआत की जा रही है. जिसे नाम दिया गया है "खेलो इंडिया ट्राईबल गेम्स". इसके लिए चयन प्रक्रिया भी शुरु की जा चुकी है.

JHARKHAND (RANCHI): देश भर के उभरते हुए आदिवासी खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने और उन्हें राष्ट्रीय मंच देने के उद्देश्य से शुरू किए गए खेलो इंडिया ट्राईबल गेम्स के तहत झारखंड में खिलाड़ियों का चयन जोरों पर है.
रांची के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में राज्य के 24 जिलों से आए प्रतिभाशाली आदिवासी खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जहां एथलेटिक्स के 17 अलग-अलग इवेंट्स के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जा रहा है.
धनबाद के खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा ने बताया कि इन ट्रायल्स में चयनित सभी खिलाड़ी आगामी खेलो इंडिया ट्राईबल गेम्स में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे. खेलो इंडिया के इतिहास में यह पहली बार है जब ट्राईबल गेम्स की अलग से शुरुआत की जा रही है, ताकि देश के सुदूर इलाकों में छिपी प्रतिभाओं को सामने लाकर उन्हें आगे बढ़ने का अवसर दिया जा सके.
इस पहल के जरिए अब आदिवासी खिलाड़ियों को केवल राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक ही नहीं, बल्कि एशियन गेम्स और ओलंपिक जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों तक पहुंचने का सुनहरा मौका मिलने वाला है.
रिपोर्ट: यशवंत









