तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार शिक्षक को कुचला, मौके पर ही मौत, आक्रोशित भीड़ के हत्थे चढ़ा NH-119A
आरा-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने शिक्षक धीरेंद्र कुमार सिंह को अपने चपेट में ले लिया. टक्कर जोरदार थी, जिस कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने आरा-पटना एनएच को ही जाम कर दिया.

BIHAR (AARA): भोजपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में शिक्षक की मौत हो गई. मृतक की पहचान बसंतपुर भदया दोबहा निवासी 52 वर्षीय धीरेंद्र कुमार सिंह के रूप में हुई है. वह स्वर्गीय जलेश्वर सिंह के पुत्र थे और उर्दू स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे.

घटना को लेकर स्कूल के शिक्षक ने बताया कि धीरेन्द्र कुमार सिंह को सुबह से कॉल किया जा रहा था, लेकिन वो कॉल नहीं उठा थे. कई बार कॉल करने पर एक पुलिस कर्मी ने कॉल उठाया और बताया कि उनकी मौत हो गई है. जिसके बाद परिजनों को घटना के बारे में सूचना दी गई. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
आक्रोशित लोगों ने आरा-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग को किया जाम
मिली जानकारी के मुताबिक धीरेंद्र कुमार सिंह नगर थाना क्षेत्र के बाइपास मार्ग से बाइक से गुजर रहे थे, तभी अहिरपुरवा मोड़ के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. ट्रक की चपेट में आने से शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. वहीं काफी देर तक सड़क पर अफरा-तफरी मची रही. आक्रोशित लोगों ने शव के साथ आरा-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया. जिससे वहां वाहनों की लंबी कतार लग गई.
कोहरा और रफ्तार के कारण हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के वक्त घना कोहरा छाया हुआ था और ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी. जिसके कारण ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और यह दुर्घटना घट गई. आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.
स्कूल के सहकर्मियों और छात्रों में भी शोक का माहौल
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. मृतक के परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, घर में चीख-पुकार मच कई. उधर शिक्षक की मौत को लेकर स्कूल के सहकर्मियों और छात्रों में भी शोक का माहौल है.









