RIMS में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र मिलने में होगी आसानी, नहीं लगाने पड़ेंगे अस्पताल के चक्कर
RIMS में कई व्यवस्थाओं को ऑनलाइन किया जा रहा है. अब मृत्यु या जन्म प्रमाण पत्र को लेने के लिए लोगों को लाइनें लगाने, अस्पताल के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. इसे प्राप्त करने के लिए बस...

JHARKHAND (RANCHI): रिम्स (RIMS) में अब जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र लोगों को हाथों-हाथ नहीं, बल्कि डिजिटल रूप से सीधे उनके ईमेल पर भेजे जाएंगे, जिससे बार-बार अस्पताल के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी.
यह सुविधा जल्द ही शुरू होगी और इसमें आवेदक का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करना होगा, ताकि प्रमाण पत्र तैयार होते ही उसे ई-सिग्नेचर के साथ ईमेल किया जा सके, जिससे समय और पैसे की बचत होगी और भीड़ कम होगी.
आपको क्या करना होगा!
रिम्स में जन्म या मृत्यु के बाद प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करते समय अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी सही से दर्ज करवाएं. प्रमाण पत्र तैयार होने पर आपको ईमेल पर सूचना मिलेगी और प्रमाण पत्र भी ईमेल के ज़रिए ही प्राप्त होगा.
अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी ने बताया कि यह फैसला प्रबंधन की ओर से लिया गया है. लोगों की सहूलियत के लिए यह चीज हो रही है और मरीज के परिजनों को अब भाग दौड़ करने की जरूरत कम पड़ेगी.
पुरानी व्यवस्था से बढ़ रही थी परेशानी, अब खत्म होगी अनावश्यक भीड़
अब तक जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने के बाद लोगों को यह जानने के लिए कई बार रिम्स के चक्कर लगाने पड़ते थे कि सर्टिफिकेट तैयार हुआ या नहीं. इस प्रक्रिया में न केवल समय और पैसा बर्बाद होता था, बल्कि अस्पताल परिसर में अनावश्यक भीड़ भी बढ़ जाती थी. नई व्यवस्था लागू होने के बाद यह समस्या काफी हद तक समाप्त हो जाएगी और अस्पताल प्रशासनिक कार्यों में भी तेजी आएगी.









