WEATHER UPDATE: अभी और कंपाएगी यह सर्दी, 10 जनवरी तक शीतलहर चलने की जताई गई संभावना
बढ़ते ठंड को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने आदेश जारी किया है कि अभी केजी से लेकर बारहवीं तक की सभी कक्षाएं बंद रहेंगी. रांची व आसपास के क्षेत्रों में तापमान....

WEATHER UPDATE (RANCHI): राजधानी रांची समेत पूरा राज्य शीतलहर की चपेट में है. मौसम विज्ञान केन्द्र रांची ने कल भी कड़ाके की ठंड जारी रहने की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग के अनुसार बर्फीली हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाए रहने और दिन में कनकनी बनी रहने की संभावना है. इस बीच रांची जिला प्रशासन ने जिले के सभी सरकारी-गैर सरकारी स्कूलों को 10 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिये हैं.

मौसम विभाग द्वारा जारी शीतलहर एवं ठंड के बढ़ते प्रभाव की चेतावनी के आलोक में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा जिले में संचालित सभी कोटि के विद्यालयों में कक्षाएं बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.

आदेश के अनुसार रांची जिले के अंतर्गत संचालित सभी सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में वर्ग-KG से लेकर वर्ग-12वीं तक की कक्षाएं दिनांक 09 जनवरी 2026 से 10 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगी.

हालांकि, सभी कोटि के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी उक्त अवधि में ई-विद्यावाहिनी में अनिवार्य रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए गैर-शैक्षणिक कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करेंगे. साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि यदि उक्त अवधि के दौरान किसी विद्यालय में अनिवार्य परीक्षाएं निर्धारित हैं, तो उनके संचालन के संबंध में संबंधित विद्यालय अपने विवेकानुसार निर्णय लेंगे.
यह निर्णय विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि शीतलहर के कारण होने वाली संभावित परेशानियों से बच्चों को सुरक्षित रखा जा सके.









