नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का CM हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन
आदित्यपुर में नवनिर्मित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में आज एमबीबीएस पाठ्यक्रम (प्रथम बैच) का शुभारंभ हुआ. जिसका बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उद्घाटन किया.

Jharkhand (Saraikela): सरायकेला खरसावां स्थित आदित्यपुर में नवनिर्मित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में आज एमबीबीएस पाठ्यक्रम (प्रथम बैच) का शुभारंभ हुआ. जिसका बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, राज्य सरकार के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, लोकसभा सदस्य जोबा माझी, घाटशिला विधायक सोमेश चंद्र सोरेन, मेडिकल कॉलेज के चांसलर सहित कई अन्य उपस्थित रहें. 
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं अस्पताल
आपको बता दें, यह कोल्हान का एकमात्र निजी हॉस्पिटल हैं जो 650 बेडों वाला है जिसे NMC मानकों के अनुरूप आने वाले समय में बढ़ाकर 950 बेड करने की योजना है. यह अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. वर्तमान समय में यहां सभी मरीजों के लिए OPD (Outpatient Department) की सेवा मुफ्त में प्रदान की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, फरवरी महीने से मरीजों को कैथलैब और एमआरआई जैसी सुपर-स्पेशियलिटी सेवाएं भी मिलनी शुरू होंगी. 









