झारखंड में सर्दी का सितम जारी ! कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी
झारखंड के अधिकांश जिलों में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज किया गया है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे पहुंच गया है. ठंडी-ठंडी और कनकनी हवाएं चल रही है सुबह-शाम और दोपहरी की धूप में भी लोगों को ठंड सता रही है.

Jharkhand Weather Update: राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड में ठंड का कहर लगातार जारी है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रियता का असर पूरे राज्य में देखने को मिल रहा है. जिससे अधिकांश जिलों में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज किया गया है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे पहुंच गया है. ठंडी-ठंडी और कनकनी हवाएं चल रही है सुबह-शाम और दोपहरी की धूप में भी लोगों को ठंड सता रही है. जिससे लोगों का अपने घरों से बाहर निकला मुश्किल सा हो गया है.
तापमान में तेजी से आई गिरावट ने राजधानी सहित पूरे राज्य के लोगों का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है. ठंड से खुद का बचाव करने के लिए लोग घरों में दुबके रह रहे हैं. सुबह और शाम के वक्त सर्द हवाएं और ठिठुरन बढ़ गई है कई इलाकों में घना कोहरा का साया देखने को मिल रहा है. इस बीच झारखंड स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से राज्यभर के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों की छुट्टियां भी एक बार फिर से बढ़ा दी गई है. बता दें, राज्य में 9 और 10 जनवरी को फिर से स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है. 
पूरे राज्य में शीतलहर की चेतावनी
बता दें, राज्य में लगातार बढ़ती ठंड के मद्देनजर मौसम विभाग केंद्र, रांची ने राज्य के कई हिस्सों (जिले) में शीतलहर की चेतावनी जारी दी है. मौसम विभाग केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में बर्फबारी हो रही है जिसके कारण वहां से झारखंड की तरफ ठंडी हवाएं बहकर आ रह ही है. और इसी वजह से राज्य के तापमान में बढ़ोत्तरी नहीं हो पा रही है.
विभाग ने बताया है कि आज (शुक्रवार, 9 जनवरी 2026) को राजधानी रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा और पश्चिमी सिंहभूम जिले में शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही विभाग ने सुबह और शाम के वक्त लोगों को घरों से बाहर निकलते समय सतर्क रहने की हिदा यत दी है. विभाग ने यह भी बताया है कि राज्य में 10 जनवरी 2026 (शनिवार) तक कड़ाके की ठंड पडे़गी. इसके बाद तापमान में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है. 
इन जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. जिनमें रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा, रामगढ़, गढ़वा, बोकारो, हजारीबाग, लातेहार, पश्चिमी सिंहभूम, पलामू, चतरा शामिल हैं. ठंड के लोगों के बचाव को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से शहर के प्रमुख चौक-चौहारों और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था की गई है. जिससे जरूरतमंदों, मजदूरों और राहगीरों को राहत मिल सकें.









