मोंगिया स्टील के कॉर्पोरेट ऑफिस में लगा रक्तदान शिविर, CMD मोंगिया कहा- जरुरतमंदों को परेशान होने की अब जरूरत नहीं
गिरिडीह में मोंगियां स्टील के कॉर्पोरेट ऑफिस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसकी शुरूआत मोंगिया समूह के CMD डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया, डायरेक्टर बलविंद्र सिंह सलूजा, डायरेक्टर ह्रमिंद्र सिंह गिन्नी ने किया. रक्तदान शिविर में कंपनी के युवा कर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

Giridih: झारखंड के 25वें स्थापना दिवस और रजत जयंती को लेकर गिरिडीह जिला प्रशासन की तरफ से कार्यक्रम अब भी लगातार जारी है. इस बीच जिले में आज मंगलवार (18 नवंबर 2025) को TMT सरिया कंपनी मोंगिया स्टील ग्रुप ने समाजिक सरोकार से जुड़ते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस दौरान लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए ब्लड बैंक के प्रभारी डॉक्टर सोहेल अख्तर शिविर में शामिल हुए.
बता दें, रक्तदान शिविर के आयोजन की शुरूआत मोंगिया समूह के CMD डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया, डायरेक्टर बलविंद्र सिंह सलूजा, डायरेक्टर ह्रमिंद्र सिंह गिन्नी ने किया. इसके उपरांत कंपनी के कर्मियों ने रक्तदान देना शुरु किया. मौके पर मोंगिया कॉर्पोरेट के युवा कर्मी काफी उत्साहित दिखें.
युवा कर्मियों के उत्साह से खुश होकर सीएमडी डॉक्टर मोंगिया ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि मोंगिया स्टील के युवा कर्मी रक्तदान को लेकर इतने उत्साहित होंगे. उन्होंने कहा कि एक दिन के शिविर में डेढ़ सौ से अधिक रक्तदान होना कंपनी की उपलब्धि है. और अब प्रयास होगा कि समय-समय पर ब्लड बैंक से कोई भी जरूरतमंद खून के लिए न भटके. बल्कि जरूरमंदो को मोंगिया समूह के शिविर का पूरा फायदा मिलती रहे. शिविर को सफल बनाने में आदिल सिद्दकी, रवि रंजन ने खास भूमिका निभाई.
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू









