Kaun Banega Crorepati 17: रांची के बिप्लब विश्वास ने रचा इतिहास, बिना लाइफलाइन के जीत लिया 1 करोड़, जानिए क्या था वह सवाल!
क्विज-बेस्ड रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 17 अपने ग्रैंड फिनाले के करीब है. लेकिन पर्दा गिरने से पहले, इस सीजन को अपना दूसरा करोड़पति मिल गया है. अमिताभ बच्चन के शो के लेटेस्ट एपिसोड में रांची के कंटेस्टेंट बिप्लव विश्वास ने शानदार परफॉर्मेंस दी और एक कार के साथ बड़ी रकम जीती. आइए यह भी जाने कि क्या थे 1 करोड़ और 7 करोड़ के वे प्रश्न!

Kaun Banega Crorepati 17: झारखंड की राजधानी रांची के डोरंडा निवासी CRPF इंस्पेक्टर बिप्लब विश्वास ने “कौन बनेगा करोड़पति” में एक करोड़ रुपये की धनराशि जीतकर इतिहास रच दिया है. ऐसा करने वाले वे पहले CRPF अधिकारी हैं. उन्होंने बताया कि इसके पीछे उनकी 15 वर्षों के मेहनत, संघर्ष और पिता की सलाह है.
झारखंड की राजधानी रांची के रहने वाले सीआरपीएफ इंस्पेक्टर बिप्लब विश्वास के लिए ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का मंच केवल एक टीवी शो नहीं, बल्कि 15 वर्षों का सपना था. वर्षों की कोशिशों, कई राउंड की असफलताओं और निरंतर मेहनत के बाद आखिरकार वह ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ में हॉट सीट तक पहुंचे और अपनी ज्ञान क्षमता व संयम से एक करोड़ रुपये जीतकर इतिहास रच दिया.
पहले 10 सवाल बिना लाइफलाइन पार
बिप्लब विश्वास ने शो की शुरुआत में ही अपने आत्मविश्वास का परिचय दिया. उन्होंने पहले 10 सवाल बिना किसी लाइफलाइन के सही उत्तर देकर पार कर लिए. यह उपलब्धि दर्शाती है कि वह न केवल किस्मत के भरोसे नहीं थे, बल्कि लंबे समय से तैयारी और ज्ञान अर्जन में लगे हुए थे. बिप्लब ने बताया कि वह पिछले 15 वर्षों से केबीसी में भाग लेने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन कई बार चयन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों को पार करने के बावजूद हॉट सीट तक नहीं पहुंच सके.
सात करोड़ का सवाल छोड़ा, समझदारी भरा फैसला
बुधवार रात प्रसारित दूसरे एपिसोड में बिप्लब विश्वास सात करोड़ रुपये के सवाल तक पहुंचे, लेकिन उन्होंने उस सवाल का उत्तर देने से इनकार कर दिया. बिप्लब ने स्पष्ट किया कि उन्हें उस सवाल का सही उत्तर पता नहीं था. एक करोड़ रुपये की बड़ी रकम जीतने के बाद जोखिम लेना उन्हें उचित नहीं लगा. उनका यह फैसला दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना और इसे एक समझदारी भरा निर्णय माना गया.
संघर्ष और निजी जीवन की कहानी
बिप्लब की कहानी केवल जीत तक सीमित नहीं है, बल्कि संघर्ष और दुखों से भी भरी रही है. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान वर्ष 2021 में उन्होंने अपनी पत्नी और पिता को खो दिया था. यह उनके जीवन का सबसे कठिन दौर रहा. वर्तमान में उनकी मां पश्चिम बंगाल के नदिया जिले स्थित पैतृक गांव में रहती हैं. उनकी एक बेटी रांची में रहकर स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रही है. इन कठिन परिस्थितियों के बावजूद बिप्लब ने कभी अपने सपनों से समझौता नहीं किया.
क्या था 7 करोड़ का प्रश्न?
1 करोड़ जीतने के बाद बिप्लव के सामने आया 7 करोड़ का प्रश्न ->
Q. भारत की मशहूर स्पिन चौकड़ी से आधी सदी से भी ज्यादा समय पहले खेलने वाले इन चार खिलाड़ियों में से कौन दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट स्पिन चौकड़ी का हिस्सा नहीं था?
विकल्प: A) A.E.L. (Jimmy) Sinclair, B) N.B. (Nobby) Clark, C) G.C. (Gubby) Allen, D) Gordon White
वह शो छोड़ने का फैसला करते हैं क्योंकि उन्हें जवाब पर भरोसा नहीं था. वह कहते हैं कि वह रिस्क नहीं लेना चाहते, क्योंकि 1 करोड़ रुपये बहुत बड़ी रकम है. जाने से पहले मिस्टर बच्चन बिप्लब से अंदाजा लगाने को कहते हैं और वह ऑप्शन D) गॉर्डन व्हाइट चुनते हैं, लेकिन जवाब गलत निकलता है. सही जवाब है ऑप्शन A) A.E.L. (Jimmy) Sinclair.
1 करोड़ का प्रश्न -> स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी को फ्रांस से अमेरिका ले जाने वाले जहाज का नाम क्या था? जिसका जवाब है -> इसेयर (Isère).









