प्रतिबंधित अवैध कफ सिरप मामले में सैली ट्रेडर्स में फिर छापा, हथियार और कई अहम डॉक्यूमेंट्स बरामद
रांची पुलिस की SIT टीम ने एक बार फिर प्रतिबंधित अवैध कफ सिरप के कारोबार को लेकर रांची के तुपुदाना स्थित सैली ट्रेडर्स के गोडाउन में छापा मारा है. जहां से टीम ने हथियार सहित कई अहम डॉक्यूमेंट्स बरामद की है.

Ranchi: प्रतिबंधित अवैध कफ सिरप के कारोबार को लेकर धर-पकड़ और इस पूरे मामले की गहन जांच के लिए रांची पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसे लेकर SIT टीम का गठन भी किया गया है. इस बीच अब पुलिस की SIT टीम ने अब एक बार फिर प्रतिबंधित अवैध कफ सिरप के कारोबार को लेकर रांची के तुपुदाना स्थित सैली ट्रेडर्स के गोडाउन में छापा मारा है.
बता दें, यह कार्रवाई सिटी डीएसपी KV रमन के नेतृत्व में की जा रही है. जिसमें टीम द्वारा गाडाउन से हथियार सहित कई अहम डॉक्यूमेंट्स बरामद की गई है. जांच टीम के मुताबिक, सैली ट्रेडर्स से जुड़े 3 अलग-अलग ठिकानों पर यह छापेमारी की गई है.
प्रतिबंधित कफ सिरप मामले में कुछ दिनों पहले ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने भी इसी कंपनी में छापेमारी की थी. बता दें, यह कंपनी तुपुदाना के रहने वाले भोला प्रसाद की है. इस पूरे मामले में जांच को लेकर रांची पुलिस ने 8 सदस्यीय SIT (विशेष जांच दल) का गठन किया है जिसका नेतृत्व ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर कर रहे हैं.
वहीं मामले में जांच के लिए सिटी DSP केवी रमन को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. वहीं UP (उत्तर प्रदेश) क्राइम ब्रांच से मिली रिपोर्ट्स के अनुसार, मांडर थाना क्षेत्र में भी हाल ही में एक ट्रक से 13,000 से अधिक प्रतिबंधित कफ सिरप की बोतलें बरामद की गई थीं.









