झारखंड में ठंड से कंपकंपा रहे लोग ! विभाग ने कई जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट
झारखंड में ठंड अब आम नहीं रही, बल्कि हाड़ कंपाने वाली बन चुकी है. सुबह होते ही सड़कों पर ठिठुरते लोग अलाव का सहारा लेते मजदूर और पूरी तरह कोहरे में लिपटी राजधानी रांची इसकी गवाही दे रही है. राज्य में गिरते तापमान का असर अब जनजीवन के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी साफ दिख रहा है.

Jharkhand Weather: झारखंड में ठंड का कहर और अधिक बढ़ता जा रहा है. राजधानी रांची सहित राज्य के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिससे लोग अपने घरों से बाहर निकलने के लिए 10 बार सोचने को मजबूर हो गए हैं. राजधानी रांची में आज सुबह घना कोहरा और धुंध छाया रहा, जबकि धूप खिलने के बाद अब भी चारों ओर हल्का-हल्का धुंध का नजारा है. और ठंडी-ठंडी हवाएं चल रही है जिससे लोग ठंड से कंपकंपा रहे हैं. रांची का ठंड देखकर मानो ऐसा लग रहा है जैस हम मनाली और शिमला जैसे हिल स्टेशन पहुंच गए हैं.
बता दें, मौसम विभाग केंद्र, रांची ने राज्य के कई हिस्सों में पहले येलो अलर्ट जारी किया था लेकिन अब ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही विभाग ने राज्यवासियों को ठंड से खुद के बचाव करने को लेकर काफी सतर्क बरतने की अपील की है. सुबह में विजिबिलिटी इतनी कम हो गई है कि सुपरफास्ट ट्रेनें भी रेंगते हुए नजर आ रही है. हालांकि, राज्य में लगातार बढ़ती कड़ाके की ठंड को लेकर विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
जनजीवन के साथ स्वास्थ्य पर दिख रहा ठंड का असर
झारखंड में ठंड अब दिनों-दिन बढ़ते हुए, हाड़ कंपाने वाली बन चुकी है. सुबह होते ही सड़कों पर ठिठुरते लोग अलाव का सहारा लेते मजदूर और पूरी तरह कोहरे में लिपटी राजधानी रांची इसकी गवाही दे रही है. राज्य में गिरते तापमान का असर अब जनजीवन के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी साफ दिख रहा है. अस्पतालों में ठंड से जुड़ी बीमारियों के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है खासकर बुजुर्ग और बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. कोहरे ने यातायात की रफ्तार भी थाम दी है. सुबह और देर रात विजिबिलिटी बेहद कम होने के कारण सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं जिससे हादसों का खतरा भी बढ़ गया है.
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
बढ़ती ठंड के बीच राज्य के जिन जिलों में आज ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है, उनमें बोकारो, गढ़वा, हजारीबाग, पलामू, लातेहार, कोडरमा, रामगढ़, चतरा, हजारीबाग, गिरिडीह जिले हैं. रांची मौसम विभाग केंद्र के निदेशक वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने जानकारी देत हुए बताया है कि राज्य के निचले क्षोभ मंडलीय स्तरों में हल्की दक्षिण-पूर्वी और पूर्वी हवाएं चल रही हैं. जिसकी वजह से राज्य के उत्तरी और कुछ मध्य हिस्सों (जिलों) में घना कोहरा छाया रहेगा. हालांकि इस दौरान लोगों को सतर्क और सावधान रहने की आवश्यकता है.
विभाग ने यह भी बताया है कि राज्य के जिन हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है उन जिलों में सुबह करीब 8 बजे तक विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम होने की संभावना है. यह नजारा पिछले दो दिनों से लगातार देखा जा रहा है. आलम यह है कि सामने खड़ा व्यक्ति, घर या गाड़ी तक आपको नजर नहीं आ रही है. कम विजिबिलिटी के कारण अब अधिकतर लोग सुबह के वक्त यात्रा पर जाना या मॉर्निंग वॉक पर जाने से भी परहेज कर रहे हैं.
3 स्वेटर और अलाव का सहारा ले रहे लोग
राज्य के कुछ जिलों में बर्फीली हवाएं चल रही है. सुबह वाहन और पैदल चलने वाले लोग घने कोहरे के कारण भीग जा रहे हैं. तो कहीं सामने में कुछ भी नहीं दिखाई देने की वजह से लोग सतर्कता पूर्वक धीरे-धीरे और आराम से वाहनों को चला रहे हैं. विभाग के अनुसार, राजधानी रांची के अलावा खूंटी, गुमला और लोहरदगा जैसे जिले में बर्फीली हवाएं चल रही हैं. इन जगहों पर लोग सुबह, दोपहर और शाम में भी अलाव जलाकर खुद को ठंड से बचाकर गर्म रख रहे हैं. और लोग एक नहीं बल्कि 2-3 स्वेटर पहन कर अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं.









