कैमूर में शातिर सूदखोर गिरफ्तार, लोगों से वसूलता था 5 गुना ब्याज, 245 ब्लैंक चेक, 39 लैंड डीड सहित कई सामान बरामद
पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर सूदखोर को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके पास से पुलिस ने 245 ब्लैंक चेक, 39 लैंड (जमीन) डीड और 3 डायरी के साथ 170000 नकदी, 1754 किलो ग्राम चांदी बरामद की है.

Bihar (Kaimur): कैमूर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर सूदखोर को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके पास से पुलिस ने 245 ब्लैंक चेक, 39 लैंड (जमीन) डीड और 3 डायरी के साथ 170000 नकदी, 1754 किलो ग्राम चांदी बरामद की है. पुलिस के मुताबिक, असल के बदले लोगों से वह 5 गुना ब्याज वसूलता था. इतना ही नहीं गिरफ्तार सूदखोर कई लोगों की जमीन और संपत्ति भी अपने नाम करा चुका है.
इधर, इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी हरिमोहन शुक्ला ने प्रेस वार्ता करके जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शातिर सूदखोर कुदरा थाना इलाके का रहने वाला है जिसकी पहचान लक्ष्मण साह के रुप में हुई है. उन्होंने आगे बताया कि कुदरा निवासी संतोष तिवारी उर्फ पंकज तिवारी के द्वारा बीते दिन (सोमवार,23 दिसंबर 2025) को कुदरा थाना को लिखित आवेदन दिया गया.
अपने आवेदन में संतोष तिवारी द्वारा बताया गया है कि उसने अपनी बहन की शादी के लिए 1 लाख 50 हजार रुपए कुदरा गांव निवासी लक्ष्मण शाह से लिया था, और इसके बदले मुझसे मेरे ब्लैंक चेक पर साइन करा कर रख लिया था, जिसके बाद मैंने पैसा होने पर 56 हजार लौटा भी दिया था, लेकिन कुछ मेरे हिसाब से 94 हजार रह गया था, लेकिन लक्ष्मण साह के द्वारा 5 लाख 27 हजार ब्याज बताया जा रहा है, अब मेरा ब्लैंक चेक लौटाने से इनकार कर रहा है, और पैसा देने के लिए दबाव बना रहा है. 
पीड़ित के इस शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लक्ष्मण साह को गिरफ्तार कर लिया गया, जहां तलाशी में इनके घर से पुलिस ने 245 ब्लैंक चेक बरामद किया, जो अलग-अलग व्यक्ति का था, इसके साथ ही 39 अलग-अलग व्यक्ति के जमीन की डीड और 1 लाख 70 हजार रुपए नकदी और 1 किलो 754 ग्राम चांदी बरामद किया गया. वहीं सभी चीजों को जब्त करते हुए आरोपी को पुलिस के हिरासत में लेकर थाना लाया गया.
मामले के जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि लक्ष्मण साह लोगों के शादी विवाह या अन्य मजबूरी का फायदा उठाकर ब्याज पर पैसा देता था जो, मूल से अधिक ब्याज वसूलता था, जैसे कि मूल का ब्याज जितना हुआ तो ब्याज का भी ब्याज वसूलता था ऐसे ही करके लोगों से अपने ब्याज का पैसा वसूलता था, इसका ब्याज कभी खत्म भी नहीं होता है, जो लोग ब्याज देने में असमर्थ होते थे तो उनका जमीन का कागज अपने पास हड़प लेता था, इसके पास से 65 स्टांप पेपर भी बरामद किया गया है.
फिलहाल पुलिस इसके फाइल डायरी की जांच करने में लगी है कि इसने कितने लोगों को पैसा दिया है और कितने लोग इसके सूदखोरी के शिकार हुए हैं. इसे लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई भी कर रही है, कैमूर एसपी ने जिला के लोगों से अपील किया है कि अगर आप भी इस सूदखोरी का शिकार हैं तो डरे नहीं इसकी शिकायत मुझे या अपने नजदीकी थाना को करें. इसपर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट- अजीत गुप्ता









