गिरिडीह के जूनियर जैन विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया एनुअल डे प्रोग्राम, बच्चों में दिखा खासा उत्साह
साल के अंत में स्कूलों में एक अलग उत्साह देखने को मिलता है. इसपर 'सोने पर सुहागा' यदि बच्चों को खेलकूद का हिस्सा बनने का मौका मिल जाए. ऐसा ही कुछ उत्साहपूर्ण नजारा देखने को मिला गिरिडीह के जूनियर जैन विद्यालय में, जब स्कूल के एनुअल डे पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

JHARKHAND (GIRIDIH): गिरिडीह के जूनियर जैन विद्यालय में मंगलवार को एनुल स्पोर्ट्स दिवस का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उदघाटन अशोक जैन, सुषमा जैन और स्कूल की प्रिंसिपल मल्लिका तिवारी ने दीप जलाकर की. एनुअल स्पोर्ट्स डे को लेकर समाजसेवी अशोक जैन ने कहा की खेलकूद भी उतना ही आवश्यक है जितना महत्व हम पढ़ाई को देते हैं.

बच्चों के मानसिक विकास के साथ फिजिकल फिटनेस का भी इस पर प्रभाव पड़ता है. जूनियर जैन विद्यालय के इस एनुअल स्पोर्ट्स डे पर स्कूल के करीब 120 प्रतिभगियों ने हिस्सा लिया. इनके बीच स्पोर्ट्स से जुड़े कई खेल प्रतियोगिताएं कराई गई.
जिसमें स्कूल बैग पैक रेस, हडल रेस, बलून रेस, गणित रेस समेत अन्य स्पोर्ट्स गतिविधियां शामिल थी. नन्हें प्रतिभागी खेलों के दौरान काफी उत्साहित दिखे. उनके अभिभावक भी बच्चों के उत्साह से खुश दिखे.
इधर स्कूल की प्रिंसिपल मल्लिका तिवारी ने कहा की जूनियर जैन विद्यालय स्कूल का हमेशा से प्रयास रहा है कि बच्चों का शारीरिक के साथ मानसिक विकास हो सके.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू









