राहुल-सोनिया के बचाव में उतरी गिरिडीह कांग्रेस, भाजपा के खिलाफ किया रोषपूर्ण प्रदर्शन
ED द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल व सोनिया गांधी को परेशान किए जाने का आरोप लगाते हुए, गिरिडीह कांग्रेस द्वारा भाजपा के खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया. इस दौरान भाजपा को क्षेत्रीय नेताओं द्वारा चेतावनी भी दी गई कि इस सिलसिले को रोका न गया तो परिणाम बुरा हो सकता है.

JHARKHAND (GIRIDIH): कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी को ईडी द्वारा परेशान किए जाने का आरोप लगाते हुए, गिरिडीह कांग्रेस द्वारा सोमवार को भाजपा कार्यालय का घेराव किया गया.

इस दौरान गिरिडीह कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सतीश केडिया के नेतृत्व में पार्टी के मोहम्मद शमी, नागेश्वर मंडल, निजामुद्दीन, अशोक निराला, गायत्री देवी, सरफराज़ अंसारी, लक्ष्मी देवी, मोहम्मद बिलाल समेत कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्त्ता भाजपा कार्यालय पहुंच कर भाजपा और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते दिखे.
कांग्रेस नेताओं का आरोप था कि ईडी के केस में बार-बार राउंज एवेन्यू कोर्ट के जरिये सोनिया और राहुल गांधी को परेशान किया जा रहा है. नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल और सोनिया के नाम को बेवजह घसीटा जा रहा है. भाजपा को आगाह करते हुए कहा गया कि अगर भाजपा जल्द बदले की राजनीति बंद नहीं करती तो कांग्रेस का आंदोलन और तेज होगा, जो उनके लिए भारी पड़ सकता है.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू









