स्वास्थ्य मंत्री की सेहत खराब, लिखा भावुक पोस्ट: कहा "तबियत खराब है लेकिन फाइलें रुक नहीं सकतीं"
अपने अस्वस्थ होने की अपडेट झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट के जरिए दी. उन्होंने भावुक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. साथ ही कहा कि स्वास्थ्य संबंधी चीजों को राजनीति के घेरे में लाना अच्छा नहीं होता.

JHARKHAND (RANCHI): राज्य की वर्तमान स्वास्थ्य व्यवस्था की जर्जर हालत को बदलने को लेकर दृढ़ संकल्पित दिखने के प्रयासों के बीच शरीर अस्वस्थ भी हो जाता है, और यह सामान्य बात है. मंगलवार को बढ़ते ठंड के बीच झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने अपने खराब तबियत से एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जनता को रूबरू कराया.
फेसबुक पोस्ट में उन्होंने एक भावुक लेख लिखकर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा -
"आज मेरी तबीयत बहुत अच्छी नहीं है. शरीर थका हुआ है, मन भी बोझिल है.. लेकिन जब से मुझे स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेदारी मिली है, तब से मैंने अपने आराम, अपनी सेहत - सब कुछ झारखंड की जनता के नाम कर दिया है. मैं वादा करता हूँ, आने वाला समय बताएगा कि झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था देश की बेहतरीन व्यवस्थाओं में खड़ी होगी".
उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी तकलीफों को राजनीतिक रंग न देने की अपील की. आगे उन्होंने लिखा है - "अगर कहीं कोई कमी है, कोई तकलीफ है, कोई समस्या है तो मुझे बताइए, राजनीति मत कीजिए.. स्वास्थ्य पर राजनीति बहुत निर्दयी होती है". उन्होंने कहा कि भले तबियत खराब है लेकिन फाइलें रुक नहीं सकतीं, फैसले टल नहीं सकते, क्योंकि किसी मां को बेटे का इलाज चाहिए, किसी गरीब को उम्मीद चाहिए. जनता के विश्वास की कसम "मैं हार नहीं मानूंगा".










