गिरिडीह में एसपी द्वारा चलाया गया एंटी नक्सल ऑपरेशन, पुलिस कर रही हर मुवमेंट को ट्रैस
नक्सलियों का आतंक झारखंड जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लिए आज भी समस्या बना हुआ है. गिरिडीह से आई ताजा खबर के मुताबिक पुलिस नक्सल सर्च ऑपरेशन चला रही है. जिसमें कभी सफलता प्राप्त होती है, तो कभी ऑपरेशन जारी रखना पड़ता है.

JHARKHAND (GIRIDIH): नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को लगातार मिलती सफलता से उत्साहित गिरिडीह पुलिस के कप्तान डॉक्टर विमल कुमार खुद एरिया खंगालने निकले.
इस दौरान एसपी डॉक्टर विमल के साथ डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार और अर्धसैनिक बलों के जवान भी शामिल हुए थे. हालांकि इस सर्च ऑपरेशन के दौरान एसपी को कोई सफलता तो नहीं मिली. लेकिन गुप्त सूचना पर पीरटांड के खुखरा थाना इलाके के कई हिस्सों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया.

दरअसल, गुप्त सूचना थी कि खुखरा इलाके में नक्सलियों की सक्रियता है. इसके बाद एसपी और एसडीपीओ ने इलाके को खांगाला. जहां नक्सलियों के जुटने की सूचना थी, वहां भी गए, लेकिन लगातार ऑपरेशन के कारण ही कही भी नक्सली या उनका मुवमेंट दिखा नही.
पुलिस ने उत्साह बढ़ाते हुए बताया कि प्रशासन द्वारा अभी भी सर्च-ऑपरेशन थमा नहीं है, हम लगातार मिलती सूचना पर सक्रियता से एक्शन लेने की दिशा में ही कार्य कर रहे हैं.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू









