गर्त में जाती हुई अफगानिस्तान सुरक्षा व्यवस्था, राशिद खान ने उजागर की स्थितियां
अफगानिस्तान क्रिकेट के साथ दुनिया में क्रिकेट सुपरस्टार का दर्जा प्राप्त कर चुके राशिद खान ने एक साक्षात्कार में अपने देश की मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था को उजागर किया है. उन्होंने बुलेटप्रूफ कार में यात्रा करने को आम बताया, क्योंकि वहां की स्थिति बिल्कुल असामान्य है. हर पर खतरा बना रहता है.

SPORTS DESK: क्रिकेट सुपरस्टार राशिद खान ने अपने देश अफगानिस्तान में वर्तमान सुरक्षा व्यवस्था से संबंधी खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए उन्हें स्वयं ही जिम्मेदारी उठानी पड़ती है. अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए उन्हें बुलेटप्रूफ कार का इस्तेमाल करना पड़ता है. केविन पीटरसन के साथ एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि अफगानिस्तान में आज हालात ऐसे हैं कि आजादी से घूमना संभव ही नहीं है.
उनके द्वारा उजागर किए गए सच्चाई को सुनकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन भी हैरान दिखे. राशिद ने बताया कि बिना बुलेटप्रुफ कार के, अपने ही देश में, घूमने का वो सोच भी नहीं सकते.
पीटरसन यह सुनकर चौंक गए और उन्होंने पूछा कि इतनी कड़ी सुरक्षा की ज़रूरत क्यों पड़ती है. इस पर राशिद ने बेहद शांत लहजे में समझाया कि भले ही वह सीधे तौर पर किसी के निशाने पर नहीं हैं, लेकिन सुरक्षा हालात की अनिश्चितता के चलते यह सुरक्षा बेहद जरूरी हो जाती है. राशिद ने कहा कि कब आप कहां फंस जाएंगे इसका अंदाजा भी नहीं. कब कौन सी गोली कहां से आ जाए, इसलिए ऐसा करना पड़ता है.
घरेलू जीवन व स्टारडम के बीच है गहरी खाई
राशिद ने आगे कहा कि यह गाड़ी खास तौर पर उनके लिए बनवाई गई है और अफगानिस्तान में इस तरह की सुरक्षा व्यवस्था कोई असामान्य बात नहीं है. बहुत से लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. अफगानिस्तान में यह एक सामान्य बात है. राशिद की यह बातें उनके घरेलू जीवन और विदेशों में उनके स्टारडम के बीच के गहरे अंतर को उजागर करती हैं.
अफगानिस्तान में क्या हैं सुरक्षा के हालात?
कई देश की सरकारों द्वारा अफगानिस्तान की यात्रा न करने की हिदायत दी जा चुकी है. सुरक्षा स्थिति अस्थिर और अफगानिस्तान व पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण पहले भी सीमावर्ती क्षेत्रों में हिंसक झड़पें हो चुकी हैं. पूरे अफगानिस्तान में यात्रा करना बेहद खतरनाक है और कई सीमा चौकियां फिलहाल बंद हैं.









