प्रदूषण से त्रस्त रामगढ़, वायरल वीडियो के बाद सीएम ने दिए संज्ञान के निर्देश
झारखंड के रामगढ़ से एक गुस्से से भरे ग्रामीण की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है. आलोक स्टील प्लांट से निकलने वाले प्रदूषण ने, आसपास के इलाके को बुरी तरह अपनी चपेट में ले रखा है. इस स्थिति से परिचित होने के बाद सीएम ने संज्ञान लेने के आदेश दिए हैं.

JHARKHAND (RAMGARH): प्रदूषण की मार झेल रहा रामगढ़ जिले का बुढ़ाखाप क्षेत्र, जो दिन-ब-दिन संकट की बढ़ती गंभीरता को झेलने को मजबूर है. बता दें कि प्लांट से निकलने वाला डस्ट आसपास के क्षेत्रों को तबाह कर रहा है. जिसकी चपेट में इलाके के पेड़-पौधे, खेत, जंगल, लोग सभी तबाह हैं.

पर्यावरण को हो रहे इस नुकसान को सबसे पहले उजागर करने का प्रयास किया एक स्थानीय ग्रामीण ने. लंबे समय से वीडियो बनाकर प्रशासन को जानकारी देने का प्रयास करने वाले व्यक्ति की एक वीडियो को ट्वीटर (X.com) में @ashokdanoda द्वारा पोस्ट किया गया, जिसके बाद यह वीडियो सीएम की नजर में आया.
सीएम हेमंत सोरेन द्वारा ट्वीट कर ही मामले में संज्ञान लेने का निर्देश दिया गया. उन्होंने रामगढ़ के डीसी को टैग करते हुए लिखा -
यह स्थिति बिल्कुल बर्दाश्त के क़ाबिल नहीं है। @DC_Ramgarh तत्काल संज्ञान लें एवं न्यायोचित कार्यवाही करते हुए सूचना दें।

क्या है स्थानीय स्थिति?
सोशल मीडिया में वायरल उक्त वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि खेतों में खड़ी फसलें और जंगल की हरियाली धूल की मोटी परत से ढकती जा रही हैं. व्यक्ति झल्लाते हुए पौधों पर जमे प्रदूषण को हाथ से उड़ाकर दिखाता है और सवाल उठाता है कि जब यही सब हम खाएंगे तो हमारे स्वास्थ्य का क्या होगा. गुस्से से भरा व्यक्ति इसके लिए जिम्मेदार लोगों को खुली चुनौती देता हुआ कहता है कि आप यहां आकर अपने परिवार के साथ रहकर दिखाएं, रहने-खाने की सुविधा मैं दूंगा. प्रदूषण से वहां के लोग कितने त्रस्त हैं ये उसकी बातों से साफ झलकता है.









