गिरिडीह में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ने मारी टक्कर, दूसरे ने बगल से आकर रौंद डाला
राज्य में आए दिन आप और हम भीषण सड़क हादसे की खबर सुनते रहते हैं. झारखंड सहित ये मंजर पूरे देश में आम है. ये बेहद अफसोसजनक है, ऐसे किसी भी सड़क हादसे में होने वाली मौत में गलती स्वयं चालक की भी होती है, तो कई मामलों में दूसरे की गलती का शिकार हो जाता है एक बेगुनाह. उक्त मामला ऐसे ही एक दर्दनाक हादसे का है.

JHARKHAND (GIRIDIH): गिरिडीह के डुमरी में सेवाटांड के समीप सड़क हादसे में एक बाइक चालक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई है। घटना डुमरी थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि मृतक अपने घर से दुकान कुछ सामान लाने के लिए जा रहा था तभी पीछे से आ रही बोलेरो ने उसे टक्कर मार दी।
व्यक्ति धक्का लगने के कारण सड़क पर गिर गया। वहीं बगल से एक बालू लदा ट्रैक्टर पार हो रहा था, सड़क पर गिरने के बाद बालु लदा ट्रैक्टर भी उसके शरीर को क्षतिग्रस्त कर गया। जिससे मृतक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।
वहीं आक्रोशित लोगों ने डुमरी-नागाबाद ग्रामीण सड़क को जाम कर दिया है और मुआवजे की मांग करने लगे। वहीं घटना के बाद ग्रामीणों ने दोनों वाहनों को पुलिस के हवाले कर दिया है। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेजने की तैयारी कर रही है। खबर लिखे जाने तक मृतक की जानकारी नहीं मिल पायी है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू









