दर्दनाक मौत: जन्मदिन पर लेने गया था केक, युवक को कार ने रौंद डाला
साल के पहले दिन जहां दुनिया जश्न मना रही थी, विवेक अपने जन्मदिन को लेकर भी उत्साहित था. देर रात वो अपने जन्मदिन मनाने की खातिर दुकान से केक लाने गया था. इसी दौरान उसकी एक लापरवाह कार की चपेट में आकर मौत हो गई. जन्मदिन मातम में बदल गया.

झारखंड (रांची): अपने जन्मदिन को लेकर खुश था विवेक, केक लेने गया हुआ था. उसे कहां पता था, न उसके परिवार वालों ने सोचा होगा कि उनके बेटे का जन्मदिन किसी और की लापरवाही के कारण मातम में बदल जाएगा.
दरअसल ऑटो चालक फूलचंद तिर्की का पुत्र विवेक तिर्की बिरसा चौक के लंका कॉलोनी का रहने वाला था. 1 जनवरी को उसका जन्मदिन था और नए साल का खुशनुमा अवसर भी. वह घर से निकला था केक लेने. इसी दौरान वह पेट्रोल पंप में रुका था. जहां एक ऑमनी कार की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
कार ने युवक पर कार चढ़ा, उसे रौंदकर मौके से फरार हो गया. सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि कार चालक की अनदेखी से यह घटना नहीं हुई, बल्कि बेहद लापरवाही से कार चलाने के कारण एक बेगुनाह को मौत के घाट उतार दिया गया. हालांकि वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन कार चालक हाथ न आ सका.
जानकारी के अनुसार लोगों ने विवेक को फौरन अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. बता दें कि विवेक तिर्की अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. एक गरीब परिवार से आने वाले विवेक की मौत के बाद माता-पिता और परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पुलिस कार चालक की तलाश में जुटी हुई है.









