पति की हत्या को देना चाहा एक्सीडेंट का रूप, प्रेमी संग मिलकर रची थी साजिश, पुलिस ने किया भंडाफोड़
रमाकांत पाठक पेशे से शिक्षक थे, जिनकी हत्या की साजिश उनकी ही पत्नी ने रची थी. पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर दी. हत्या को एक्सीडेंट बनाने के लिए भी कड़ी मेहनत की. लेकिन पुलिस द्वारा साजिश का खुलासा कर लिया गया है और तीन अपराधियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

मध्य प्रदेश (श्योपुर): मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां कुछ दिनों पहले मर्डर को सड़क हादसे में तब्दील कर मौत के घाट उतारने वाले अपराधियों का पुलिस ने भांडा फोड़ किया है. श्योपुर जिले के कराहल के रहने वाले शिक्षक रमाकांत पाठक की हत्या कर उसको एक्सीडेंट दिखाने वाले मामले में शिक्षक की पत्नी और उसके प्रेमी सहित एक और साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपियों में मनीष जाटव, मृतक की पत्नी साधना शर्मा और सतनाम सिंह शामिल हैं. घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.
आरोपियों द्वारा मृतक रमाकांत पाठक की हत्या कर घाटी में मोड़ पर ढलान में शिक्षक रमाकांत पाठक की लाश को कार में डाल दिया गया और पूरी घटना को एक्सीडेंट का रूप देने की कोशिश की गई. पुलिस जांच में पूरी घटना का खुलासा हुआ है. कराहल थाना क्षेत्र की नौनपुरा घाटी में इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया था.
एसडीओपी प्रवीण अष्ठाना द्वारा मिली जानकारी के अनुसार साधना के प्रेमी मनीष ने आरोपी सतनाम को रमाकांत पाठक को मौत के घाट उतारने के लिए 4 लाख की सुपारी दी थी. पैसे का भुगतान करने की योजना पहले ही बना ली थी. क्योंकि मनीष पेट्रोल पम्प पर काम करता था, जो 8 से 10 हजार रुपए कमाता था.
जिसकी 4 लाख का इंतजाम कर पाने की हैसियत नहीं थी. फिर सतनाम, मनीष और रमाकांत की पत्नी ने मिलकर योजना बनाई और पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर घाटी में फेंक दिया.









