GIRIDIH: नए साल के जश्न में डूबी जनता, पर्यटन स्थलों पर मुस्तैद प्रशासन
नए साल के जश्न में डूबे दिखे गिरिडीह के लोग. वहीं जनता की सुरक्षा में मुस्तैद दिखी गिरिडीह पुलिस भी. खबर लिखे जाने तक किसी भी अनावश्यक हुड़दंगियों की गतिविधियों की सूचना नहीं मिली है. लोगों की भीड़ मंदिरों सहित पर्यटन स्थलों में भी जोरदार दिखी.

JHARKHAND (GIRIDIH): नव वर्ष 2026 का आगाज गुरुवार को कमोबेश हर किसी ने धमाकेदार अंदाज के साथ किया. मध्य रात्रि 12 बजते ही जमकर आतिशबाजियां हुई. वही सुबह लोग एक दूसरे को नव वर्ष की मुबारकबाद देते नजर आए.

इस दौरान लोगों की भीड़ मंदिरो में भी काफी रही. हर किसी ने मंदिरो में पूजा-अर्चना की. नए साल को लेकर सुख समृद्धि की कामना की. गिरिडीह के बाबा दुखःरण नाथ, धनवार के झारखंड धाम और बगोदर के 70 फीट शिवलिंग में भी पूजा अर्चना की गई.
जबकि सैलानियों की भीड़ इस बीच गिरिडीह-धनबाद रोड वाटरफॉल के साथ खंडोली डैम में भी दिखी. जहां लोगों ने परिवार के साथ शांत माहौल में पिकनिक का लुफ्त उठाया. खंडोली में लोग नौकाविहार का आनंद लेते दिखे, तो कोई बच्चों के साथ खंडोली पार्क घूमता नजर आया.
इधर वाटरफॉल में ही बंगाल के साथ कई जिलों के सैलानियों की भीड़ उमड़ी थी. भीड़ को देखते हुए ही हर पिकनिक स्थल में सुरक्षा के तगड़े इंतिजाम थे. हुडदगियों से निपटने के लिए पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात थे. लिहाजा, हुडदगियों को किसी पिकनिक स्पॉट पर शराब का सेवन आदि कर के हुड़दंग मचाते नहीं देखा गया.
खुद डीएसपी और जिले के विभिन्न अनुमंडल के एसडीएम स्तर के पदाधिकारी खुद जवानों के साथ सैलानियों की सुरक्षा में अलर्ट दिखे.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू









