सितम ढाती सर्दी में जरूरतमंदो के बीच गिरिडीह का नामचीन सलूजा स्टील उद्योग, दो सौ से अधिक लोगों में बांटे गए कंबल
ठंड के प्रकोप से राहत देने का प्रयास करती नजर आ रही है चर्चित कंपनी सलूजा गोल्ड. बुधवार को जरूरतमंद लोगों का चयन कर करीब 200 लोगों को गर्म वस्त्र और कंबल मुहैया कराए गए.

JHARKHAND (GIRIDIH): बढ़ते ठंड का सितम लोगों पर कहर बन कर टूट रहा है. ऊपर से हवा के झोंके और लोगों की परेशानी बढ़ा रहे हैं. गिरिडीह में अब स्टील आधारित उद्योग ऐसे कई इलाको में राहत दे रहा है. जहां ना तो कोई समाजिक संस्था जा पा रही है और ना ही कंबल वाली सियासत के दल.

लिहाजा, गिरिडीह के उत्तर पूर्वी भारत के चर्चित स्टील उद्योग सलूजा स्टील एंड पावर लिमिटेड भी जरुरतमंदों को राहत देने में जुट गई है. बुधवार को सलूजा स्टील ने सीएसआर फंड से बेंगाबाद के तेलोनारी पंचायत भवन में मुखिया के सहयोग से गर्म वस्त्र और कंबल का वितरण किया.
इस दौरान दो सौ से अधिक जरुरतमंदों को कंबल उपलब्ध कराया गया. सलूजा स्टील के पदाधिकारी और कर्मियों ने इस दौरान तेलोनारी के कई ऐसे घरों को चुना, जो झोपड़ी में बगैर कंबल के ठंड काट रहे हैं. लिहाजा, ऐसे लोगों के बीच कंबल उपलब्ध कराया गया.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू









