दर्दनाक मौत: साल के अंत में हुआ शोकाकुल परिवार, हाईवा चालक ने पेट्रोल छिड़ककर कर ली आत्महत्या
साल के अंत में गुमला के महादेव साहु का परिवार शोक ग्रसित हो चुका है. कारण है खुद महादेव का आत्मदाह कर लेना. परिवार के अनुसार मृतक मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं था और कई बार बपले भी आत्महत्या का पर्यास कर चुका था.

JHARKHAND (GUMLA): गुमला जिला के कामडारा थाना अंतर्गत इचा गांव निवासी महादेव साहू ने शरीर में पेट्रोल छिड़क कर खुद को आग लगा ली, इस घटना में उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
मृतक पेशे से हाईवा चालक था
घटना की सूचना मिलने पर कामडरा के एसआई संजय रजक ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया.
मृतक के पुत्र सागर साहू ने बताया कि उसके पिता महादेव साहू की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. कुछ दिनों से परेशान चल रहे थे, उन्होंने बाजार से 2 लीटर पेट्रोल खरीदकर लाया था. घर का दरवाजा बंद कर आंगन में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली. उन्होंने बताया कि घटना के समय घर पर कोई नहीं था.
इसके बाद शोर सुनकर ग्रामीण पहुंचे और दरवाजा तोड़कर अंदर गए, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
मृतक के बेटे ने बताया कि मृतक 20 दिन पहले अपने गांव आया था और घर में पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया था. यह भी जानकारी दी कि इसके पहले भी मृतक ने कई बार आत्महत्या का प्रयास किया था, लेकिन असफल रहा था. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.









