विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को साधने में सहायक G RAM G बिल: अन्नपूर्णा देवी
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी एक कार्यक्रम में शामिल होने झारखंड के गिरिडीह में मौजूद थी. जहां उन्होंने कई मुद्दों पर मीडिया के सवालों का जबाव दिया. साथ ही विपक्ष को कई मुद्दों पर घेरते हुई भी नजर आई.

JHARKHAND (GIRIDIH): अटल जयंती समारोह में शामिल होने गिरिडीह पहुंची केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने जी राम जी बिल पर भी बात की. उन्होंने कहा कि यह बिल 2047 तक के विकसित भारत के लक्ष्य को ध्यान में रखकर लाया गया है.
इस दौरान प्रेसवार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, जिला कोषाध्यक्ष मुकेश जालान, जिला महामंत्री संदीप डंगाईच, प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा, भाजपा नेत्री उषा कुमारी समेत कई नेता मौजूद थे.
बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री ने नाम बदलने का हवाला देते हुए कहा कि मनरेगा में सिर्फ सौ दिन के काम तय थे, लेकिन अब हुए बदलाव के बाद मजदूरों को 125 दिन काम मिल सकेगा. महिला ससक्तिकरण की दिशा में भी जी राम जी बिल आने वाले दिनो में मील का पत्थर साबित होगा.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव में युवाओं को कई मौके मिले, कई पदक भी युवाओं ने जीता. देश में वीर बाल दिवस मनाया गया. कई ऐसे बच्चों को सम्मानित किया गया, जिनका कदम समाज कल्याण की दिशा में रहा है.
केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी को देश में रहकर देश विरोधी बयान देने की प्रेरणा नहीं मिलती, बल्कि, विदेशो में ही उनमें ये जहर के तीर चलाने की ट्रेनिंग मिलती है, और वो फिर विदेश में देश विरोधी ब्यानों के तीर छोड़ कर आते है.
एक अन्य सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हेमंत सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतार नहीं पा रही है. हर योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी है, पैसे लूट लिए गए ठेकेदारों और सरकारी एजेंसीयों के जरिए, नल से जल योजना में गड़बड़ी हुई. और अब फंड मांगा जा रहा है. गिरिडीह में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने पीपीपी मोड में इसके खोलने की स्वीकृति दी है, तो अब जब जमीन उपलब्ध होगा, तो इसके आगे की प्रक्रिया को तेजी से शुरू किया जाना चाहिए.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू









