शेखपुरा: नए साल में नई सौगात. हेल्थ एटीएम सेवा से मरीजों को मिलेगी ऑन स्पॉट जांच रिपोर्ट
बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनता को स्वास्थ्य एटीएम के रूप में नव वर्ष की सौगात दी जा रही है. इसके जरिए मरीजों कों अपनी जांच रिपोर्ट तुरंत मिल सकेगी. साथ ही करीब 30 तरह की जांच इस सुविधा का लाभ उठाकर प्राप्त कर सकेंगे मरीज.

BIHAR (SHEKHPURA): शेखपुरा जिला में नए वर्ष स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिलने वाली है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से जिले के सभी पीएचसी में हेल्थ ईटीएम की शुरुआत की जाएगी. विभिन्न पीएचसी में लगने वाले हेल्थ एटीएम में ऑन स्पॉट 30 से ज्यादा स्वास्थ्य से जुड़ी जांच रिपोर्ट मिल जाएगी.
नए सेवा की शुरुआत से एक तरफ जहां लोगों को जांच कराने में सहूलियत होगी वहीं समय की भी बचत होगी. नए वर्ष में स्वास्थ्य सेवा के तौर पर हेल्थ ईटीएम की शुरुआत पर अधिक जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम ने बताया कि नए वर्ष से जिले के सभी पीएचसी में हेल्थ ईटीएम सेवा की शुरुआत होगी.
उन्होंने कहा कि नए मशीन को इंस्टॉल कर लिया गया है जबकि मशीन की ऑपरेटिंग के लिए कर्मियों को प्रशिक्षित भी करने की बात कही है. डीपीएम ने कहा जिला माइनिंग फंड से यह नई व्यवस्था को बहाल करने की कवायत की जानी है. जिसको लेकर तैयारी अंतिम चरण में है.
वही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से विभिन्न पीएचसी में लोगो को नए सौगात देने पर जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने शुभकामनाएं दी है.
गौरतलब है कि जिला माइनिंग फंड से करीब 40 लाख की लागत से जिलेवासियों को यह सौगात मिलने वाली है. इसके अलावा शेखपुरा सदर और रेफरल अस्पताल बरबीघा में लिफ्ट सेवा और उच्च गुणवत्ता वाले अल्ट्रासाउंड मशीन को भी इसी फंड से लगने वाला है जो वर्ष 2026 में सेवा देना शुरू कर देगी.
शेखपुरा जैसे छोटे से जिला में स्वास्थ्य सेवा के साथ अत्याधुनिक उपकरण की सुविधा की व्यवस्था स्वास्थ्य के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा .
रिपोर्ट: रंजन कुमार
RELATED NEWS »
यह भी पढ़ें









