खरमास के बाद बिहार भ्रमण करेंगे CM नीतीश, राजद ने कहा- भाजपा के दबाव को खत्म करने के लिए यात्रा पर जा रहे मुख्यमंत्री
2025 के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद यह पहली दफा होगा जब बिहार सीएम नीतीश कुमार राज्य की यात्रा पर निकलेंगे. मुख्यमंत्री खरमास के बाद यात्रा पर निकलेंगे. जिसे सत्ता पक्ष विकास की नई धारा नाम दे रहा है, तो वही विपक्ष चुटकी लेता नजर आ रहा है.

BIHAR (PATNA): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर खरमास के बाद यात्रा पर निकल रहे हैं. वे बिहार का भ्रमण करेंगे. राज्य भर के जिलों में घूमेंगे और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणा का जायजा भी लेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस यात्रा को लेकर प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है.
‘भाजपा के दबाव को खत्म करने के लिए यात्रा पर जा रहे नीतीश कुमार’
इस पूरे मामले पर विपक्ष का कहना है कि नीतीश कुमार जी अगर विकास देखना है तो आप रोहतासगढ़ में जाकर देखिए. वहां क्या हो रहा है. राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि भाजपा के द्वारा लगातार जो दबाव दिया जा रहा है, उस दबाव को खत्म करने के लिए नीतीश कुमार जी यात्रा पर जा रहे हैं.
‘नीतीश जी फ्री हैं इसीलिए यात्रा पर जा रहे हैं’
कांग्रेस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार जी फ्री हैं, आधा काम डी नाम का एक व्यक्ति कर रहा है. पार्टी के प्रवक्ता असीत नाथ तिवारी ने कहा कि आधा काम बीजेपी कर रही है तो नीतीश जी फ्री हैं. इसीलिए वे यात्रा पर जा रहे हैं. कभी भाजपा ने नीतीश कुमार से क्यों नहीं पूछा कि आप किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर क्यों नहीं जाते हैं. यह पूछ कर तो देखिए. फ्री हैं, वहां भी यात्रा कर सकते हैं.
‘राजनीति के लिए नहीं, विकास की रफ्तार को और तेज करने के लिए है यात्रा’
विपक्षी पार्टियों द्वारा मुख्यमंत्री की यात्रा पर सवाल करने पर सत्ता पक्ष बचाव की मुद्रा में आ गया है. इस पूरे मामले पर भाजपा के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के विकास पुरूष हैं. उनकी यात्रा किसी राजनीति के लिए नहीं, बल्कि विकास की रफ्तार को और तेज करने के लिए है. जहां-जहां सरकार की योजनाएं जमीन पर उतरीं, उसकी समीक्षा होगी और जहां कमी है, उसे तुरंत दुरुस्त किया जाएगा. साथ ही वे आम लोगों से सीधे बातचीत करेंगे और लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका निराकरण भी करेंगे. उनकी यात्रा से बिहार को नई ऊर्जा और नई दिशा मिलेगी.
‘लोगों से मिलेंगे, फीडबैक लेंगे और अधिकारियों को देंगे निर्देश’
भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि नीतीश कुमार विकास को भी देखेंगे. विकास कार्यों को भी देखेंगे. बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे लगातार यात्रा करते हैं. यह बड़ी बात है कि यात्रा पर जा रहे हैं. अब प्रगति यात्रा के दौरान की गई बातों को भी देखेंगे. लोगों से मिलेंगे, एक नया फीडबैक लेंगे और अधिकारियों को निर्देश भी देंगे. साथ ही जरूरत पड़ी तो कार्रवाई भी करेंगे.
‘जनता के लिए सौभाग्य की बात’
इस पूरे मामले पर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के विधायक और मंत्री संजय सिंह ने कहा कि एक बार फिर नीतीश कुमार की यात्रा का मतलब है बिहार में विकास का नया आयाम शुरू होगा. नीतीश कुमार की यात्रा बिहार में विकास के लिए होती है. यह जनता के लिए सौभाग्य की बात है.
पहले भी कई यात्राएं कर चुके हैं CM नीतीश
नीतीश कुमार इससे पहले भी कई यात्राएं कर चुके हैं. उनकी पिछली यात्राओं की बात करें, तो उनकी न्याय यात्रा 12 जुलाई 2005 को हुई थ, विकास यात्रा 9 जनवरी 2009 को हुई थी, धन्यवाद यात्रा 17 जून 2009 को, प्रवास यात्रा 25 दिसंबर 2009 को, विश्वास यात्रा 28 अप्रैल 2010 को शुरू हुई, सेवा यात्रा 9 नवंबर 2011 को शुरू हुई, अधिकार यात्रा 19 सितंबर 2012 को शुरू हुई, संकल्प यात्रा 5 मार्च 2014 को शुरू हुई, संपर्क यात्रा 13 नवंबर 2014 को शुरू हुई.
सत्ता पक्ष का दावा है कि नीतीश कुमार की यात्राओं से बिहार को फायदा हुआ है. वहीं विपक्ष का कहना है कि नीतीश कुमार यात्रा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि भाजपा कुर्सी से हटाने का दबाव बना रही है. दबाव हटाने के लिए वह यात्रा कर रहे हैं. सवाल सीधा है कि नीतीश कुमार की इस यात्रा से बिहार को कितना फायदा होगा. लेकिन इतना जरूर है इस यात्रा पर राजनीतिक बवाल इनके यात्रा खत्म होने तक जारी रहेगा.









