नगर विकास मंत्री और गिरिडीह प्रशासन अब देश के महापुरुषों का भी कर रहा अनादर: ABVP
ABVP द्वारा गिरिडीह के सर्कस मैदान में विवेकानंद जयंती पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना था, जिसे लेकर अपील करते हुए आदेश पत्र भी जारी किया गया था. अब ABVP द्वारा अपील को रद्द करनेका प्रशासन पर आरोप लगाया जा रहा है.

JHARKHAND (GIRIDIH): छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा एक प्रेसवार्ता की गई, जिसमें गिरिडीह के सदर विधायक पर आदेश की अवहेलना करने का आरोप लगाया गया. सदर विधायक सह नगर विकास मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि संगठन ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर बीते माह सर्कस मैदान देने का आदेश जारी किया गया था. बताया जा रहा है कि आदेश पत्र में मैदान उपलब्ध कराने की अपील को रद्द कर दिया गया.
प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश मंत्री मंटू मुर्मू, प्रान्त प्रमुख अनीश राय, नगर मंत्री नीरज चौधरी और माही झा की मौजूदगी थी.
सदस्यों ने मंत्री के साथ जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि छात्र संगठन को मंत्री और प्रशासन द्वारा साजिश कर दबाया जा रहा है. जबकि संगठन द्वारा सर्कस मैदान में सिर्फ स्वामी विवेकानंद जयंती पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करना चाहती थी, जिसे मंत्री और जिला प्रशासन के आदेश पर रद्द कराने की साजिश की जा रही है.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भेदभाव किसी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा. एक तरह से देश के महापुरुषों जयंती मनाने का विरोध माना जाएगा. सदस्यों ने इस दौरान मंत्री और हेमंत सरकार पर युवा और सनातन विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि छात्र संगठन कोई राजनीतिक दल नहीं है, ऐसे में मंत्री और जिला प्रशासन को सोचना चाहिए कि वे महापुरुषों पर भी अब गंदी राजनीति करने लगे हैं, जो असहनीय है.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू









