BUXAR: जमीन विवाद में अंधाधुंध फायरिंग, एक युवक की गोली लगने से मौत, कई जख्मी
बक्सर जिले के सिकरौल थाने के भखवां गांव में बुधवार को जमीन के विवाद में अंधाधुन फायरिंग की गई है.जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं तीन लोग जख्मी हो गए, जिन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया है.

BIHAR (BUXAR): जमीन विवाद में गोलीबारी की घटना बक्सर के भखवां गांव से सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार सिकरौल थाने स्थित भखवां निवासी संजय चौबे का अपने पट्टीदार कन्हैया चौबे के साथ लंबे समय से जमीन का विवाद चल रहा था. संजय चौबे के भाई धनंजय चौबे के मुताबिक बुधवार को कन्हैया अपने भाई गणेश चौबे के साथ विवादित जमीन पर लगी धान की फसल काट रहे थे. इसी बीच संजय चौबे अपने घरवालों के साथ खेत पर पहुंचे और यह कहते हुए धान काटने से रोकने लगे कि इस मामले में अदालत ने उनके पक्ष में फैसला दिया है. बस इसी पर बात बढ़ी और कुछ ही देर में स्कॉर्पियो और बाइक से बीस-पच्चीस की तादाद में लोग वहां पहुंच गए. सभी हरबा-हथियार और लाठी-डंडों से लैस थे.
हथियारों से लैस बदमाशों ने पहुंचते ही संजय चौबे और उनके साथ रह रहे लोगों को निशाना बनाते हुए फायरिंग शुरु कर दी. इसमें संजय चौबे (45 वर्ष) की गोली लगने से मौत हो गई. करीब सात-आठ राउंड गोलियां दागी गईं. वहीं लाठी-डंडों से भी सभी को बुरी तरह पीटा गया. इस घटना में मृतक के भाई धनंजय चौबे (35 वर्ष), सिद्धनाथ चौबे (65 वर्ष), अभिजीत चौबे (18 वर्ष) और मोहन चौबे सहित कई जख्मी हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस द्वारा बताए अनुसार मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वही सभी घायलों का इलाज भी सदर अस्पताल में चल रहा है. हत्या की इस घटना के बाद भखवां गांव में तनाव का माहौल है.









