SAHARSA: रेड लाइट एरिया पर बड़ी कार्रवाई: 15 लड़कियां रेस्क्यू, एक HIV पॉजिटिव बरामद, तीन फरार
छापेमारी में अब तक 15 लड़कियों को रेस्क्यू कर हिरासत में लिया गया है, जिनमें कुछ नाबालिग भी शामिल बताई जा रही हैं. स्वास्थ्य जांच शिविर में इसी इलाके की चार लड़कियां HIV पॉजिटिव पाई गई थीं. इस्तेमाल किए गए आपत्तिजनक सामग्री समेत...

BIHAR (SAHARSA): सहरसा जिले में रेलवे स्टेशन के आसपास स्थित रेड लाइट एरिया में पुलिस और जिला प्रशासन की लगातार कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. बुधवार रात से शुरू हुई छापेमारी में अब तक 15 लड़कियों को रेस्क्यू कर हिरासत में लिया गया है, जिनमें कुछ नाबालिग भी शामिल बताई जा रही हैं. सभी रेस्क्यू की गई लड़कियों की काउंसलिंग की जा रही है और उनकी पहचान, उम्र व स्वास्थ्य से जुड़े तथ्यों की जांच जारी है.
जांच शिविर में चार लड़कियां पाई गई थीं HIV पॉजिटिव
इस कार्रवाई के बीच मामला उस समय और गंभीर हो गया, जब ज्योति विवेकानंद संस्थान की मैनेजिंग डायरेक्टर ज्योति मिश्रा ने खुलासा किया कि कुछ दिन पहले उनकी टीम द्वारा कराए गए स्वास्थ्य जांच शिविर में इसी इलाके की चार लड़कियां HIV पॉजिटिव पाई गई थीं. बुधवार रात की छापेमारी में इनमें से केवल एक लड़की पुलिस की पकड़ में आई है, जबकि तीन अब भी फरार बताई जा रही हैं. इससे सार्वजनिक स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ गई है.

स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के लिए गंभीर चुनौती
बताया जा रहा है कि हाल के दिनों में बिहार के कई जिलों सीतामढ़ी, मधुबनी, गया और मुजफ्फरपुर में HIV संक्रमित मरीजों की संख्या सामने आई है. ऐसे में सहरसा में इस तरह के मामलों का उजागर होना स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के लिए गंभीर चुनौती बन गया है.
फरार लड़कियों की तलाश तेज
छापेमारी का नेतृत्व कर रहे मुख्यालय डीएसपी कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस पूरी गंभीरता से कार्रवाई कर रही है. जांच पूरी होने के बाद ही विस्तृत जानकारी सार्वजनिक की जाएगी. उन्होंने कहा कि फरार लड़कियों की तलाश तेज कर दी गई है, ताकि उनकी स्वास्थ्य जांच और आवश्यक काउंसलिंग कराई जा सके.

जब्त साक्ष्यों से संगठित देह व्यापार की पुष्टि, कई मकान सील
गुरुवार को एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम भी रेड लाइट एरिया पहुंची और साक्ष्य संग्रह किया. विभिन्न मकानों से इस्तेमाल किए गए कंडोम, बेडशीट, आपत्तिजनक सामग्री समेत अन्य साक्ष्य जब्त किए गए. कई कमरों में बेडशीट पर वीर्य के दाग पाए गए, जिससे संगठित देह व्यापार की पुष्टि हुई है. साक्ष्य संग्रह के बाद जिला प्रशासन ने कई मकानों को सील कर दिया है.
की जा रही मामले में संलिप्त लोगों की पहचान
बताया गया कि दक्षिण भारतीय नगर स्थित वार्ड नंबर 35 में संचालित रेड लाइट एरिया को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायत की गई थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम में सदर एसडीएम श्रेयांश तिवारी, सदर बीडीओ अभिलाषा कुमारी सहित अन्य अधिकारी शामिल थे. फिलहाल पूरे मामले में संलिप्त लोगों की पहचान की जा रही है. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और इलाके में निगरानी व कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
रिपोर्ट: इन्द्रदेव









