मवेशी चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने की एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
गोड्डा में मवेशी चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.

Jharkhand (Godda): गोड्डा जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. पूरा मामला पौड़ेयाहाट थाना क्षेत्र स्थित मटिहानी गांव का है. जहां ग्रामीणों ने मवेशी का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी. व्यक्ति का शव आज अहले सुबह सतबंधा गांव के पास पड़ा मिला. इस मामले में परिजनों ने ग्रामीणों पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है.
बता दें, मृतक पथरगामा थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव का रहने वाला था और वह मवेशी का कारोबार करता था. आरोपों के मुताबिक, मृतक देर रात मटिहानी गांव पहुंचा था जहां से मवेशी चोरी कर वह भाग रहा था लेकिन इस दौरान गांवों ने उसे पकड़ लिया. और उसकी पिटाई कर दी.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच-पड़ताल कर रही है. इस मामले में पुलिस उपाधीक्षक जेपी एन चौधरी ने बताया कि मृतक के खिलाफ आपराधिक रिकॉर्ड थे और वह पहले भी कई बार जेल जा चुका था.
रिपोर्ट- प्रिंस यादव









