प्रेम-प्रसंग को पूरा करने की थी मंशा, उतार डाला पति को मौत के घाट, पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा
प्रेम-प्रसंग को पूरा करने की मंशा से महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को ही मौत के घाट उतारने की योजना बना ली और इसे अंजाम तक भी पहुंचा दिया. हाल में इस हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.

BIHAR (BANKA): जिला बांका के सुईया थाना स्थित बेलघनिया जंगल मे सिर कटी लाश मामले में पुलिस ने हत्याकांड का सफल उद्भेदन किया है. सिर कटी लाश की पहचान बेलहर के सुबोध कुमार सिंह क़े रूप की गयी थी. घटना को लेकर पुलिस की गठित टीम एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिये पुलिस ने घटना में शामिल मृतक क़ी पत्नी क़े साथ दो अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. साथ ही घटना में उपयोग किये गये हथियार भी बरामद कर लिए हैं.

बांका SP उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि पिछले 25 दिसंबर को सुईया थाना को सुचना मिली कि एक व्यक्ति की सिर कटी लाश बेघनिया जंगल में पड़ी मिली थी. पुलिस द्वारा लाश की शिनाख्त के बाद तकनीकी सेल एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिये घटना का खुलासा किया.
एसपी ने बताया कि घटना का मुख्य कारण मृतक की पत्नी का प्रेम प्रसंग की लीला है. जो गिरफ्तार अभियुक्त से चल रहा था, इसी कारण तीनों ने मिलकर जंगल में ले जाकर युवक की गला रेत कर हत्या कर दी. गिरफ्तार अभियुक्त ने घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है.









