Ranchi में मीडियाकर्मियों पर हमला ! CCTV कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात
राजधानी में लगातार बढ़ रही इन घटनाओं ने एक बार फिर से राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं कि शहर के आम आदमी को तो खैर छोड़ ही दीजिए...अब तो अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि मीडियाकर्मियों पर भी हमला होने लगा है.

Ranchi: राजधानी रांची में बेलगाम अपराधी दिन-ब दिन कई अलग-अलग आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. उन्हें न तो कानून का डर है और न ही पुलिस प्रशासन का. राजधानी में लगातार बढ़ रही इन घटनाओं ने एक बार फिर से राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं कि शहर के आम आदमी को तो खैर छोड़ ही दीजिए...अब तो अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि मीडियाकर्मियों पर भी हमला होने लगा है. 
बीते कुछ दिनों पहले बिरसा चौक पर अपने बर्थडे के लिए केक लाने गए युवक की बिरसा चौक पर गाड़ी से कुचलकर मार दिया गया था, बच्चे पिछले चार दिनों से रांची से लापता है. उनका कोई सुराग नहीं मिला है जबकि दो दिन पूर्व ही एक युवक की लालपुर इलाके में पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. बता दें, यह पूरा मामला कोकर स्थित सुभाष चौक के पास का है जहां दैनिक जागरण Inext के दो मीडियाकर्मी कार्यालय से काम समाप्त करने के बाद अपने घर लौट रहे थे. तभी अचानक बाइक सवार दो असामाजिक तत्वों ने छिनतई के इरादे से उनपर हमला किया.
पूरी वारदात सीसीटीवी में हुई कैद
मीडियाकर्मियों पर हमले की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसमें बाइक सवार दो असामाजिक तत्व अचानक सामने आ धमकते हैं और वे छिनतई के धेय से उनपर हमला करते हैं इस दौरान मीडिया कर्मियों में से एक आगे दौड़ कर भागता और एक धीरे-धीरे पैदल चलता है इसी बीच बाइक से उतरकर दोनों बदमाश पास आते है और उनके साथ मारपीट करते हुए उनका मोबाईल और पैसा छिनने की कोशिश की.
देर रात कार्यालय से घर लौट रहे मीडिया कर्मी
हालांकि, वारदात की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों ने सतर्कता, साहस और एकजुटता दिखाते हुए दोनों का पीछा किया और उन्हें खदेड़कर दबोच लिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. बता दें, बाइक सवार बदमाशों ने इस वारदात को 6 जनवरी 2026 (मंगलवार) की देर रात करीब 1 बजे सदर थाना क्षेत्र में उस वक्त कोकर के सुभाष चौक के पास अंजाम दिया. जब दोनों मीडिया कर्मी कार्यालय से अपने घर वापस लौट रहे थे.
समय पर नहीं पहुंचते तो स्थानीय तो अनहोनी...
वहीं इस मामले में पुलिस ने दोनो अरोपियों के खिलाफ विधिसम्मत लिखित कार्रवाई की है. मगर सवाल यह उठता है कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेवारी पुलिस प्रशासन के बजाय क्या हर बार नागरिकों देखना पड़ेगा ? घटना के वक्त अगर स्थानीय मौके पर नहीं पहुंचते तो किसी भी तरह की कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी. शहर में कहीं भी लोग सुरक्षित नहीं हैं चौक-चौराहे हो या कोई गली-मुहल्ला हर जगह अपराधी बैखौफ होकर आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. यह काफी चिंता का विषय है. आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि आप सुरक्षित हैं या नहीं.
त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को भेजा जेल
मामले की जानकारी देते हुए सदर DSP संजीव बेसरा ने बताया कि देर रात करीब 1 बजे के आसपास मुकेश कुमार और एक अन्य लड़का अपनी ड्यूटी खत्म कर घर वापस लौट रहे थे इसी बीच कोकर के सुभाष चौक के पास बाइक सवार दो युवकों ने मुकेश के साथ मारपीट की. मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में ऋषभ कुमार और मनीष कुमार शामिल है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.
रिपोर्ट- कमल कुमार









