सोना मुंडा की हत्या के विरोध में आज खूंटी बंद ! आदिवासी संगठनों में आक्रोश का माहौल
एदेल संगा पड़हा राजा के अध्यक्ष सोमा मुंडा की हत्या के विरोध में आदिवासी संगठनों ने आज खूंटी बंद का आह्वान किया है. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है.

Jharkhand (Khunti): खूंटी में बुधवार (7 जनवरी 2026) की शाम अपराधियों ने एदेल संगा पड़हा राजा के अध्यक्ष सोमा मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी है. इसके विरोध में आज (गुरुवार, 8 जनवरी 2026) को आदिवासी संगठनों ने खूंटी बंद का आह्वान किया है. बता दें, इस घटना के बाद आदिवासी समाज और सरना धर्मावलंबियों में आक्रोश और इलाके में तनाव का माहौल है.
वहीं, घटना की जानकारी के बाद पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है. और अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है. आपको बता दें, अपराधियों ने खूंटी थाना क्षेत्र के जमुवादाग के पास बुधवार शाम को इस हत्याकांड को अंजाम दिया है.
अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग
हुटार चलागी गांव के रहने वाले मृतक सोमा मुंडा एदेल संगा पड़हा राजा के अध्यक्ष और खूंटी जिला अंतर्गत चलागी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक थे. उनकी हत्या के बाद विरोध जताते हुए आदिवासी समन्वय समिति और विभिन्न आदिवासी संगठनों ने आज खूंटी बंद का आह्वान किया है. साथ ही घटना को अंजाम देते वाले सभी अपराधियों की गिरफ्तारी और उनपर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
इधर, इस मामले में आदिवासी संगठनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हत्याकांड किसी व्यक्तिगत रंजिश का परिणाम नहीं बल्कि यह सामाजिक और राजनीतिक से जुड़ा हुआ है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आदिवासी नेतृत्व को निशाना बनाने का काम किया जा रहा है. 
पत्नी के साथ घर से बाहर निकले थे सोमा उरांव
जानकारी के अनुसार, घटना के वक्त सोमा मुंडा अन्य दिनों की तरह अपनी बाइक पर सवार थे और उनके पीछे उनकी पत्नी बैठी थी. अक्सर सोमा मुंडा अपनी पत्नी के साथ ही बाहर निकलते थे. घटना के बाद पत्नी ने थाना पहुंचकर पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सोमा मुंडा को इलाज के लिए के एस गंगा अस्पताल ले गई जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
जानें पूरा मामला
घटना के संबंध में सोमा मुंडा की पत्नी ने बताया कि वह अपने पति के साथ खूंटी आई थी और 7 जनवरी 2026 की शाम वापस अपने गांव चलागी लौट रही थी. वे जमुवादाग के रास्ते से होकर घर जा रहे थे इसी दौरान जब वे जमुवादाग मार्ग स्थित तालाब के पास पहुंचे तभी पीछे से एक बाइक पर सवार दो लोग आ धमके और उन्होंने ओवरटेक करते हुए उनपर दो राउंड गोली चलाई. जिसमें एक गोली सोमा मुंडा के सीने में लगी.
गोली लगने के बाद उन्होंने (सोमा उरांव) बाइक रोककर खूंटी की ओर मुड़ने की कोशिश की. लेकिन तब तक उनकी हालत बिगड़ गई और वे गिर पड़े. गोली चलाने के बाद हमलावर बाइक सवार मंदरूटोली की ओर फरार हो गए. कुछ देर बाद वहां से गुजर रहे एक ट्रैक्टर पर बैठकर पत्नी कुछ दूरी तक गई. इसके बाद एक ऑटो पकड़कर खूंटी थाना पहुंची. जहां पुलिस को उसने पूरी घटना की जानकारी दी. वहीं सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सोमा मुंडा को केएस गंगा अस्पताल लेकर गई. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.









