हनवारा में काला कोयला-काली चुप्पी ! पुलिस गश्ती वाहन के सामने से गुजरते रहे अवैध कोयला और बालू, सिस्टम मौन

Jharkhand (Godda): कड़ाके की ठंड…शीतलहर का कहर…और उसी ठंड में गरम है काले कोयले और अवैध बालू का खेल. झारखंड के गोड्डा जिले के हनवारा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है, अवैध बालू कोयला लदे वाहन धड़ल्ले से गुजरते रहे. पुलिस गश्त करती रही, लेकिन कार्रवाई की आवाज नहीं सुनाई दी.
यह तस्वीरें हैं हनवारा थाना क्षेत्र की है जहां गहरी, सन्नाटा रात और सड़कों पर दौड़ते काले कोयले से लदे वाहन. हैरानी की बात ये कि जिस सड़क पर पुलिस की गश्ती गाड़ी मौजूद थी, उसी सड़क से अवैध बालू कोयले की खेप बेरोकटोक निकलती रही. 
सूत्रों के मुताबिक, रातों-रात झारखंड से बिहार तक काले कोयले की सप्लाई की जा रही है. सवाल ये है कि क्या यह सब बिना किसी संरक्षण के संभव है ? गश्त कर रही पुलिस गाड़ी कई बार सड़क पर खड़ी होकर अवैध बालू कोयला लदे वाहनों को गुजरते देखती रही… लेकिन न तो रोक-टोक हुई, न जांच और न ही कोई कार्रवाई.
आप जिस सड़क को देख रहे हैं, ये हनवारा थाना क्षेत्र की मुख्य सड़क है और इसी रास्ते से रोजाना रात में काला कोयला बिहार की ओर भेजा जा रहा है. सवाल साफ है जब पुलिस की गश्त मौजूद है, तो फिर माफिया को कौन दे रहा है खुली छूट ? जब अवैध कारोबार के मामले में हनवारा थाना प्रभारी ध्रुव सिंह से बात हुई तो उन्होंने स्पष्ट कहा अगर अवैध कारोबार चल रहा है तो हम दिखाते हैं.
रिपोर्ट- प्रिंस यादव









