गिरिडीह भाजपा में अब दो जिलाध्यक्ष का राज, जातिगत समीकरण का रखा गया खास ध्यान
गिरिडीह भाजपा में अब दो जिला कमेटी कार्य करेंगी. एक महानगर और दूसरा ग्रामीण. गुरुवार को प्रदेश नेतृत्व ने दोनों कमेटी के जिलाध्यक्ष के नाम का एलान कर दिया. महानगर से जहां पूर्व भाजयुमो...

JHARKHAND (GIRIDIH): गिरिडीह भाजपा में अब दो जिला कमेटी कार्य करेंगी. एक महानगर और दूसरा ग्रामीण. गुरुवार को प्रदेश नेतृत्व ने दोनों कमेटी के जिलाध्यक्ष के नाम का एलान कर दिया. महानगर से जहां पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष रंजीत राय को बड़ा अवसर दिया गया. वही ग्रामीण जिलाध्यक्ष के रुप में महेंद्र वर्मा को मौका मिला.
महानगर में सदर विधानसभा के साथ डुमरी, गांडेय विधानसभा और जमुआ विधानसभा को शामिल किया गया है. जबकि ग्रामीण में धनवार, बगोदर, सरिया, बिरनी समेत अन्य प्रखंड शामिल हैं.
इधर दोनों कमेटी के लिए दावेदार तो कई थे, लेकिन भाजपा ने जिलाध्यक्ष के चयन में भी एकदम चौकाने वाले नाम का एलान किया. जिलाध्यक्ष के चयन में प्रदेश नेतृत्व ने जातिगत समीकरण का पूरा ध्यान रखा है. महानगर से अगड़ी जाति को कमान सौंप कर सदर के साथ गांडेय विस में पार्टी को मजबूत करने का प्रयास किया, तो वही ग्रामीण इलाके में पिछडी जाति से जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया.
हालांकि दोनों जिलाध्यक्ष में एक समान खास तो यह भी है कि दोनों ही युवा हैं. दोनों को संगठन चलाने का अनुभव भी पूरा रहा है. लिहाजा, दोनों युवा जिलाध्यक्ष मनोनीत कर भाजपा ने दल और दल के मतदाताओं को युवा पार्टी होने का भी सन्देश दिया है. इधर जिलाध्यक्ष मनोनयन के बाद गिरिडीह के भाजपा कार्यकर्त्ताओ ने दोनों को शुभकामनाएं भी दी. जबकि शुक्रवार को जिला कमेटी जुलुस भी निकाल सकती है.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू









