झारखंड शराब घोटाला मामले में ACB ने छत्तीसगढ़ के शराब कारोबारी नवीन केडिया को किया गिरफ्तार
शराब घोटाला मामले में ACB (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) को बड़ी सफलता हासिल हुई है. एसीबी ने गोवा से छत्तीसगढ़ के शराब कारोबारी नवीन केडिया को गिरफ्तार किया है. फिलहाल टीम उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर रांची लाने की तैयारी में है.

Jharkhand ACB action: भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत जांच के तहत शराब घोटाला मामले में झारखंड ACB की कार्रवाई जारी है. अब टीम ने इस केस से जुड़े प्रमुख आरोपियों में से एक छत्तीसगढ़ के दुर्ग निवासी नवीन केडिया को गिरफ्तार कर लिया है. शराब कारोबारी नवीन केडिया को टीम ने आज (गुरुवार, 8 जनवरी 2026) को गोवा से गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तारी के बाद नवीन केडिया को एसीबी की टीम ट्रांजिट रिमांड पर रांची लाने की तैयारी में है. रांची लाने के बाद कोर्ट में पेशी होगी जिसके बाद रिमांड पर लेकर टीम इस पूरे मामले में उनसे पूछताछ करेगी. बता दें, नवीन केडिया के खिलाफ एसीबी ने गिरफ्तारी वारंट निकाला था. जिसके बाद से वह फरार चल रहा था. हालांकि उसने कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी लगा रखी थी.
जानकारी के अनुसार, वर्ष 2022 में लागू उत्पाद नीति के दौरान राज्य के उत्पाद एंव मद्य निषेध विभाग के पूर्व प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ के शराब कारोबारियों, प्लेसमेंट एजेंसियों को झारखंड में काम दिया गया था जिसमें इन शराब कारोबारियों से कमीशन की मोटी रकम लेकर झारखंड में काम देने का आरोप लगा था. इसके अलावा नवीन केडिया को विनय कुमार चौबे का करीबी भी बताया गया था वहीं, एसीबी की टीम अब मामले में आगे की पूछताछ करेगी. जिससे कई जानकारियां मिल सकती है.









