गिरिडीह में फिर चली गोली, जमीन विवाद को लेकर भू-माफियाओं ने की 2 राउंड फायरिंग
गिरिडीह में एक बार फिर गोली चली है. जिससे इलाके में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि भू-माफियाओं ने जमीन विवाद को लेकर इस गोलीबारी की इस वारदात को अंजाम दिया है. घटना के बाद पुलिस ने एक खोखा बरामद किया है.

Giridih: गिरिडीह जिले के जमुआ में रविवार को एक बार फिर गोली चली. जिससे लोगों के बीच दहशत का माहौल है. बता दें, यह मामला जमुआ स्थित भूपतडीह गांव का है. जानकारी के अनुसार, भू-माफियाओं द्वारा गोलीबारी की इस वारदात को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर कुछ भू-माफिया आए और उन्होंने दो राउंड फायरिंग की जिसके बाद मौके से वे भाग निकले.
इधर, घटना को लेकर एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद और जमुआ थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने पूरे मामले में जांच-पड़ताल की. इस दौरान मौके से एक खोखा बरामद की गई है.
बता दें, यह घटना देर शाम करीब 8 बजे हुआ. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गोलीबारी की वारदात को भू-माफिया संतोष कुमार द्वारा अंजाम दिया गया है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए आरोपी को दबोचने का प्रयास कर रही है.
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू









