RJD नेता कैलाश यादव हत्याकांड का फरार अपराधी छोटू राय गिरफ्तार
पुलिस ने धनबाद जिले के महुदा मोड़ के पास से अपराधी छोटू राय उर्फ घनश्याम राय को गिरफ्तार किया है. घटना को अंजाम देने के बाद वह अपना नाम और ठिकाना बदलकर महुदा में रह रहा था.

Giridih: RJD नेता कैलाश यादव हत्याकांड सहित आर्म्स एक्ट के 5 मामलों में फरार अपराधी को गिरिडीह के बेंगाबाद पुलिस ने दबोच लिया है. पुलिस ने धनबाद जिले के महुदा मोड़ के पास से अपराधी छोटू राय उर्फ घनश्याम राय को गिरफ्तार किया है. अपराधी मोतीलेदा गांव का रहने वाला है बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद वह अपना नाम और ठिकाना बदलकर महुदा में रह रहा था.
वहीं, इस संबंध में गिरीडह एसपी डॉ विमल कुमार को गुप्त सूचना मिली. जिसके आधार पर SDPO जीतवाहन उरांव के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. जिसमें बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह और एसआई विजय मंडल की टीम ने महुदा थाना के सहयोग से 6 जनवरी 2026 (मंगलवार) की रात छापेमारी करते हुए उसे भाड़ा के मकान से दबोच लिया. जिसके बाद हिरासत में लेकर उसे जेल भेज दिया गया.
पुलिस के मुताबिक, अपराधी छोटू राय के खिलाफ बेंगाबाद थाना कांड संख्या 459/19 (आर्म्स एक्ट) और कैलाश यादव हत्याकांड संख्या 187/20 में नामजद है. गिरिडीह मुफ्फसिल थाना में भी इसके खिलाफ 3 अन्य केस दर्ज हैं. वर्ष 2021 में गिरफ्तारी नहीं होने पर उसके घर में कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गई थी. मामले में जांच के दौरान मोतीलेदा गांव में शौचालय से पिस्टल बरामदगी और उसकी संलिप्तता सामने आई है. लंबे समय से फरार चल रहे छोटू राय की गिरफ्तारी को पुलिस ने बड़ी सफलता मान रही है.
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू / दीपक पाठक









