NAXATRA NEWS की रिपोर्ट का असर: मां छोड़ गई, पिता की हो गई मौत.. अब अनाथ सुगंधी को मिला चाइल्ड हेल्पलाइन का सहारा
मां के साथ छोड़ने और पिता का सर से साया उठ जाने के बाद मासूम बच्ची सुगंधी को चाइल्ड हेल्पलाइन गोड्डा का सहारा मिल गया है. प्रशासन द्वारा मदद के रूप में बच्ची को फिल्हाल बालगृह में रखा जाएगा, साथ ही उसकी पढ़ाई भी पूरी कराई जाएगी.

JHARKHAND (GODDA): छोटी सी उम्र में माता-पिता का साया सर से उठ जाना, यह दुख किसी भी मासूम बच्चे के लिए दुखों के पहाड़ से कम नहीं होता. वहीं यदि मां जिंदा हो, सुध भी न ले और पिता को मौत ने अपने आगोश में ले लिया हो तब उसके दुख का आमतौर पर लोग अंदाजा भी नहीं लगा सकते. दरअसल घटना झारखंड के गोड्डा जिला अंतर्गत पथरगामा प्रखंड के अमडीहा गांव की है, जहां बच्ची सुगंधी (10 वर्ष) की मां अपने प्रेमी के साथ कुछ समय पहले ही फरार हो गई थी. वहीं बीते रोज पिता की भी बीमार हालत में मौत हो गई.
नक्षत्र न्यूज ने इस खबर को जिम्मेदारी और प्रमुखता से सामने रखा. जिसके बाद खबर मिली है कि गोड्डा चाइल्ड हेल्पलाइन ने मामला संज्ञान में लिया और बच्ची से बात की है.
सूत्रों के अनुसार चाइल्ड हेल्पलाइन के पदाधिकारी जल्द ही अमडीहा गांव पहुंचकर सुगंधी के घर का निरीक्षण करेंगे और पूरे मामले की विस्तृत जानकारी लेंगे. फिलहाल सुरक्षा और देखभाल के लिहाज से सुगंधी को दुमका स्थित बालगृह (बालगिरी) में रखा जाएगा.
प्रशासन की मदद से मासूम की पढ़ाई हो सकेगी पूरी
सबसे राहत की बात यह है कि अगर सुगंधी पढ़ाई करना चाहती है, तो विभाग की ओर से उसकी शिक्षा की पूरी व्यवस्था की जाएगी. यानी अब इस मासूम की जिंदगी अंधेरे से निकलकर रौशनी की ओर बढ़ती नजर आ रही है. एक बार फिर यह साबित हुआ कि जब मीडिया सच दिखाता है, तो सिस्टम पर असर होना लाजमी है. नक्षत्र न्यूज की इस संवेदनशील रिपोर्टिंग के बाद प्रशासन हरकत में आया और एक अनाथ बच्ची को सहारा मिला.
रिपोर्ट - प्रिंस यादव गोड्डा









