मुख्य सचिव ने उत्तरी कोयल नहर का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा-गुणवत्ता में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त
निरीक्षण के क्रम में मुख्य सचिव ने नहर के प्रस्तावित मार्ग, खुदाई कार्य, तटबंध निर्माण तथा जल प्रवाह व्यवस्था से संबंधित बिंदुओं पर अधिकारियों से जानकारी ली. कहा कि नहर निर्माण कार्य निर्धारित मानकों और तय समय-सीमा के भीतर पूरा किया जाए.

BIHAR (GAYA): बिहार सरकार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत नव-निर्माणाधीन कोयल नहर परियोजना का जायजा लेने बुधवार को गया जिले के आमस और गुरुआ प्रखंड पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आमस-गुरुआ होकर गुजरने वाली कोयल नहर के निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण कर प्रगति की विस्तृत समीक्षा की.

‘गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी’
निरीक्षण के क्रम में मुख्य सचिव ने नहर के प्रस्तावित मार्ग, खुदाई कार्य, तटबंध निर्माण तथा जल प्रवाह व्यवस्था से संबंधित बिंदुओं पर अधिकारियों से जानकारी ली. उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि नहर निर्माण कार्य निर्धारित मानकों और तय समय-सीमा के भीतर पूरा किया जाए. गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
‘वर्षा पर कम होगी किसानों की निर्भरता, आर्थिक स्थिति होगी सुदृढ़’
मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने निर्माण कार्य के दौरान स्थानीय किसानों और ग्रामीणों को होने वाली परेशानियों को न्यूनतम रखने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के साथ-साथ आमजन की सुविधा का ध्यान रखना सरकार की प्राथमिकता है. निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं और सुझाव भी सुनी. ग्रामीणों ने बताया कि कोयल नहर के निर्माण से आमस और गुरुआ क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्था मजबूत होगी, जिससे कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी.
मुख्य सचिव ने कहा कि नहर परियोजना के पूर्ण होने से किसानों की निर्भरता वर्षा पर कम होगी और उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. इस मौके पर गया जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, एएसपी शैलेंद्र सिंह, अमर थाना अध्यक्ष, पथ निर्माण विभाग के अधिकारी तथा शेरघाटी नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी समेत कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.









