Namkum के विनायक हॉस्पिटल की पहल, नि:शुल्क जांच शिविर.. जरूरतमंदों को मिले कंबल
नामकुम के महुआ टोली में विनायक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा एक सराहनीय पहल की गई. विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपस्थिति के बीच नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया. साथ ही जरूरतमंद लोगों में कंबल और गर्म कपड़ों का वितरण भी किया गया.

JHARKHAND (RANCHI): समाज के जरूरतमंद वर्ग तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के उद्देश्य से नामकुम के महुआ टोली में विनायक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की ओर से एक व्यापक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं सामाजिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया और विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श व जांच की सुविधा प्राप्त की.
शिविर के दौरान सामान्य स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ विभिन्न रोगों से संबंधित परामर्श, आवश्यक जांच और उपचार संबंधी मार्गदर्शन दिया गया. इसके साथ ही सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र लोगों को योजना की जानकारी दी गई और आयुष्मान कार्ड से जुड़ी प्रक्रिया में भी सहयोग किया गया.

विशेषज्ञ डॉक्टरों की रही विशेष मौजूदगी
इस स्वास्थ्य शिविर में विनायक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर से जुड़े कई अनुभवी एवं प्रतिष्ठित चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं. प्रमुख रूप से डॉ. चंदन कुमार, राष्ट्रीय चिकित्सा रत्न सम्मान से सम्मानित, चेयरमैन सह सीनियर कंसल्टेंट (मेडिसिन विभाग) ने मरीजों का मार्गदर्शन किया.
डॉ. अंजलि पांडेय (पीडियाट्रिक्स एवं नियोनैटोलॉजी), डॉ. जय पालक (ऑर्थोपेडिक सर्जरी – जॉइंट रिप्लेसमेंट, मिनिमल इनवेसिव आर्थ्रोस्कोपिक एवं रोबोटिक सर्जरी विशेषज्ञ), डॉ. सुशील सिंह (जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन), डॉ. अजीत कुमार (लेज़र एवं एनो-रेक्टल सर्जन), डॉ. अनुज कुमार (मैक्सिलोफेशियल सर्जन) और डॉ. सरोज (पीडियाट्रिक्स विशेषज्ञ) ने भी अपनी सेवाएं दीं.
इसके अतिरिक्त डॉ. प्रभात रंजन (एमडी पैथोलॉजी, पीजीआई चंडीगढ़) की देखरेख में संचालित पैथोलॉजी सेवाओं की जानकारी भी दी गई, जिनकी भारत की सबसे बड़ी पैथोलॉजी लैब पटना ब्रांच हॉस्पिटल में संचालित है.
विशेष आमंत्रित चिकित्सकों की सहभागिता
शिविर में विशेष आमंत्रण पर देश के प्रतिष्ठित चिकित्सा विशेषज्ञ भी उपस्थित रहे. इनमें डॉ. चंदन कुमार, डीन एवं डायरेक्टर, एम्स नागपुर तथा सर्जरी विभागाध्यक्ष, डॉ. मोहित अग्रवाल, मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट एवं डायरेक्टर, फोर्टिस शालीमार बाग, नई दिल्ली, डॉ. मालविका गौर, आईवीएफ विशेषज्ञ तथा डॉ. अशोक गौर, वरिष्ठ पीडियाट्रिशियन शामिल रहे.
सर्दी से राहत के लिए सामग्री वितरण
कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए विनायक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की ओर से जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल, गर्म कपड़े एवं जूते-मोजे का वितरण भी किया गया. इस मानवीय पहल से गरीब एवं असहाय परिवारों को सर्दी से काफी राहत मिली.
समाज सेवा की दिशा में सराहनीय कदम
आयोजकों ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन का उद्देश्य केवल इलाज तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य एवं राहत सुविधाएं पहुंचाना भी है. स्थानीय लोगों ने इस पहल की जमकर सराहना की और इसे क्षेत्र के लिए बेहद उपयोगी बताया. अस्पताल प्रबंधन ने भविष्य में भी इस तरह के स्वास्थ्य एवं सेवा शिविर आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई.









