19 साल की नवविवाहिता का संदिग्ध हालत में मिला शव, 8 महीने पहले बनी थी दुल्हन, जांच में जुटी पुलिस
8 महीने पहले दुल्हन बनकर ससुराल पहुंची 19 साल की नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में शव मिला. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है, परिजनों में ससुराल वालों पर हत्या के आरोप लगाए है लेकिन ससुराल वालों ने इसे आत्महत्या बताया.

Jharkhand (Godda): जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र में 19 साल की नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में लाश मिली है. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. बता दें, यह पूरा मामला जिले के मेहरमा थाना इलाके के डोय हरीपुर गांव का है जहां हाजरा खातून नामक नवविवाहिता की अपने घर के भीतर कमरे में शव मिला. जानकारी के अनुसार, हाजरा पिछले 8 महीन पहले ही दुल्हन बनी थी.
इधर, इस मामले में मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है लेकिन ससुराल वाले इसे आत्महत्या बता रहे है. मृतका हाजरा की मां ने बताया कि घटना के ठीक 10 मिनट पहले बेटी से फोन पर बात हुई थी उस वक्त वह सामान्य लग रही थी. लेकिन इसके कुछ ही देर बाद दामाद का फोन आया और उसने बताया कि आपकी बेटी झगड़ा करती है आकर अपने साथ लेकर जाइए.
इसके ठीक 2 घंटे बाद एक बार फिर से फोन मौत की खबर बनकर आई. जिसमें ससुराल वालों की तरफ से आवाज आई कि हाजरा अब इस दुनिया में नहीं है. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मेहरमा थाना प्रभारी सौरभ ठाकुर मौके पर पहुंचे. पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही मृतक के शव को फांसी के झूलते शव को नीचे उतार दिया गया था.
पुलिस का कहना है कि शव संदिग्ध हालत में कमरे से मिला है. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही हत्या के कारणों का स्पष्ट वजह का पता लग पाएगा कि यह हत्या है या आत्महत्या. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. लेकिन कई सवालें हैं. मगर जवाब के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.
रिपोर्ट- प्रिंस यादव









