Motihari पुलिस और STF की बड़ी कार्रवाई, 35 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
कुख्यात अपराधी राजेश यादव को मोतिहारी पुलिस ने पकड़कर एक बड़ी सफलता हासिल की है. लंबे समय से भागे हुए राजेश यादव के नाम कई गंभीर आरोप दर्ज हैं, जिसमें हत्या, रंगदारी, लूट, डकैती आदि शामिल हैं.

BIHAR (Motihari): जिले में अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मोतिहारी पुलिस और विशेष कार्य बल (STF) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के सख्त निर्देश पर गठित टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 35 हजार रुपये के इनामी और कुख्यात अपराधी राजेश यादव को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कई गंभीर मामलों में वांछित अपराधी राजेपुर थाना क्षेत्र में छिपकर रह रहा है. सूचना के सत्यापन के बाद मोतिहारी पुलिस और STF की संयुक्त टीम ने योजनाबद्ध तरीके से राजेपुर थाना अंतर्गत फाजिलपुर गांव में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने कांड संख्या 172/22 (उत्पाद कांड) के वांछित अभियुक्त राजेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार अपराधी की पहचान राजेश कुमार यादव, पिता- रामबाबू राय, निवासी- फाजिलपुर, थाना- राजेपुर, जिला- पूर्वी चंपारण के रूप में हुई है. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक राजेश कुमार यादव एक शातिर, पेशेवर अपराधी और शराब माफिया है, जिसके खिलाफ पूर्वी चंपारण जिले के विभिन्न थानों सहित अन्य जिलों में 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं.
इन मामलों में हत्या, रंगदारी, लूट, डकैती, अवैध हथियार रखने और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं. अपराधी की लगातार पलायन को देखते हुए उस पर 35 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस काफी समय से उसकी तलाश में जुटी हुई थी. गिरफ्तारी के बाद उससे गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि उसके नेटवर्क, सहयोगियों और अन्य लंबित मामलों से जुड़े अहम सुराग हासिल किए जा सकें. पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान कई पुराने और अनसुलझे मामलों का भी खुलासा हो सकता है.
इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया है. वहीं, आम लोगों ने पुलिस की इस सख्त और प्रभावी कार्रवाई की सराहना की है. पुलिस प्रशासन का कहना है कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराध पर पूर्ण नियंत्रण के लिए ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे.
रिपोर्ट: प्रतिक सिंह









