दरभंगा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, यौन शोषण मामले में चर्चित कथावाचक श्रवण दास जी महाराज गिरफ्तार, सहयोगी गुरु मौनी बाबा फरार
नाबालिग के यौन शोषण और गर्भपात जैसे गंभीर आरोपों में मिथिलांचल के चर्चित कथावाचक श्रवण दास जी महाराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जांच के दौरान कथावाचक के सहयोगी और गुरु बताए जा रहे मौनी बाबा की भूमिका भी सामने आई है. जिसकी तलाश तेज कर दी गई है.

BIHAR (DARBHANGA) : नाबालिग के यौन शोषण जैसे कई गंभीर आरोपों में मिथिलांचल के चर्चित कथावाचक श्रवण दास जी महाराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई एसआईटी (SIT) टीम ने एसडीपीओ राजीव कुमार के नेतृत्व में की. टीम में महिला थानाध्यक्ष मनीषा कुमारी, लहेरियासराय थाना सहित आसपास के थानों की संयुक्त पुलिस बल शामिल थी. गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से हिरासत में लिया गया.
आरोपी पर दुष्कर्म, शारीरिक शोषण तथा गर्भपात कराने जैसे गंभीर आरोप
पुलिस के अनुसार, महिला थाना में दर्ज प्राथमिकी में आरोपी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, लंबे समय तक शारीरिक शोषण तथा गर्भपात कराने जैसे गंभीर आरोप हैं. यह प्राथमिकी नाबालिग बच्ची की मां द्वारा दर्ज कराई गई थी. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया.
कांड में शामिल दूसरा आरोपी मौनी बाबा की तलाश तेज
जांच के दौरान कथावाचक के सहयोगी और गुरु बताए जा रहे मौनी बाबा की भूमिका भी सामने आई है. पुलिस का कहना है कि मौनी बाबा भी इस कांड में आरोपी हैं और फिलहाल फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

साजिश के तहत फंसाया जा रहा है : श्रवण दास जी महाराज
वहीं इस मामले को लेकर पत्रकारों ने जब आरोपी कथावाचक श्रवण दास जी महाराज से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है.

साक्ष्य मिलने पर की जाएगी कड़ी कानूनी कार्रवाई : SSP
एसएसपी दरभंगा जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि आरोपी से गहन पूछताछ जारी है और केस से जुड़े सभी तथ्यों, साक्ष्यों व सहयोगियों की भूमिका की बारीकी से जांच की जा रही है. पुलिस ने संकेत दिया है कि साक्ष्य मिलने पर आगे कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट : लक्ष्मण कुमार









