‘पुलिस से चूक हुई तो सुधार करे...’पटना के गर्ल्स हॉस्टल में छात्रा की संदिग्ध मौत मामले में बोले पीके, परिजनों से की मुलाकात
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पटना के एक गर्ल्स हॉस्टल में मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रही जहानाबाद की छात्रा की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों से मिलने उनके गांव पहुंचे. बता दें कि इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.

BIHAR (JAHANABAD) : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पटना के एक गर्ल्स हॉस्टल में मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रही जहानाबाद की छात्रा की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों से मिलने उनके गांव पहुंचे. गौरतलब है कि छात्रा की मौत मामले में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं.
‘जांच अधिकारी केस वापस लेने को लेकर बना रहे दबाव’
परिजनों का आरोप है कि लड़की के साथ रेप भी हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद रेप की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा है. इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. परिजनों ने आरोप लगाया कि वर्तमान जांच अधिकारी उन पर दबाव बना रहे हैं और केस वापस लेने की बात कह रहे हैं.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मिलकर करेंगे निष्पक्ष और गहन जांच की मांग : प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने पीड़ित परिजनों से मिलने के बाद कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस को नए सिरे से जांच करनी चाहिए. उन्होंने छात्रा के परिजनों को ढाढ़स बंधाते हुए कहा कि हमलोग पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं और परिवार को न्याय दिलाने का काम करेंगे. मीडिया से बातचीत करते हुए पीके ने कहा कि यदि प्रारंभिक जांच में पुलिस-प्रशासन से कोई चूक हुई है तो उसे सुधारा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमलोग कल पीड़िता के परिवार के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मिलकर निष्पक्ष और गहन जांच की मांग करेंगे, ताकि हर हाल में बच्ची को न्याय मिल सके. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि न्याय नहीं मिला तो जन सुराज संविधान के दायरे में रहकर हर आवश्यक और लोकतांत्रिक कदम उठाएगी.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे
आपको बता दें छात्रा पटना के कंकड़बाग स्थित शंभू गर्ल्स हॉस्टल में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रही थी. जहां संदिग्ध परिस्थतियों में उसकी मौत हो गई थी. छात्रा की हत्या मामले में अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है. जिससे कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. जांच के बाद यह सामने आया है कि छात्रा के शरीर पर जख्म और नाखून के निशान मिले हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर के अंदरूनी हिस्सों में भी चोट का जिक्र किया गया है. जिससे आशंका जताई जा रही है कि यह सोची समझी हत्या व रेप का मामला है. इस पूरे मामले में और गंभीर सवाल तब खड़े हो गए, जब एएसपी अनुभव कुमार ने इसे नशे में गिरने के कारण हुई एक दुर्घटना बताया. लेकिन अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से जो खुलासे हुए हैं, उसने पुलिस की कार्यशैली को संदेह के घेरे में ला खड़ा किया है.
रिपोर्ट : वरूण कुमार








