तेज रफ्तार पिकअप से अलग हुई मिक्चर मशीन बनी काल, 1 माह के जुड़वा बच्चों के सिर से उठा मां का साया
भोजपुर आरा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसकी चपेट मे आने से 1 माह के जुड़वा बच्चों की मां की मौत हो गई. जबकि कई अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है. वहीं, इस हादसे के बाद इलाके के लोगों में आक्रोश का माहौल है.

Bihar (Bhojpur Ara): तरारी प्रखंड के सिकरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकरौल पेट्रोल पंप के समीप शनिवार (17 जनवरी 2026) को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जिसकी चपेट में आने से 35 वर्षीय शिक्षिका रौशन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस हादसे में सरपंच सहित कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि यह भीषण हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार पिकअप वाहन से अचानक मिक्चर मशीन अलग हो गई और सामने से आ रहे टेम्पू से टकरा गई.
मृतका रौशन जहाँ (पति- सैदुल्लाह उर्फ जावेद अली) मूल रूप से अजीमाबाद की रहने वाली है और प्रसव के दौरान वह अपने मायके सिकरहटा खुर्द आई हुई थीं. जानकारी के अनुसार, रौशन जहाँ सिकंदरपुर, दानापुर में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं. और वह अपनी मां नसीमा खातुन (सिकरहटा खुर्द की सरपंच) के साथ पीरो में बच्चों को पोलियो की सुई दिलाने जा रही थीं. 
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप की रफ्तार अत्यधिक तेज थी. पिकअप जैसे ही सिकरौल मिल के पास अचानक पिकअप से जुड़ी मिक्चर मशीन टूटकर सड़क पर बिखर गई और सामने से आ रहे टेम्पू से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेम्पू पलट गया. हादसे में रौशन जहाँ के सिर में गंभीर चोट लगी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
यह बेहद मार्मिक हादसा है क्योंकि शादी के 14 सालों बाद रौशन जहाँ को ऑपरेशन के जरिए जुड़वा बच्चे (एक बेटा और एक बेटी) हुई थी. जो अभी महज 1 माह के हैं. हादसे ने नवजात बच्चों के सिर से मां का साया छीन लिया, जिससे पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.
इस हादसे में सुष्मिता कुमारी, पिता विजय राम, निवासी मोआप खुर्द, गंभीर रूप से घायल हो गईं. जिनका पीरो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया जा रहा है. टेम्पू पर सवार दो युवक भी से घायल हुए, जिनका इलाज फतेहपुर स्थित डॉ. अंसारी के निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है. वहीं, हादसे के बाद ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को पीरो सीएचसी लाया गया. सरपंच नसीमा खातून की स्थिति गंभीर होने पर डॉ. अमरजीत ने उन्हें आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया है.
सूचना मिलने पर सिकरहटा थाना प्रभारी प्रभात कुमार, संतोष कुमार और पीरो थाना के सरताज नासिर खान मौके पर पहुंचे. जहां आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा. घटना के बाद क्षेत्र में गम और आक्रोश का माहौल है. ग्रामीणों ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
रिपोर्टर- आशीष कुमार









