वाहन चेकिंग के दौरान भागते चोरों को पुलिस ने दौड़ाकर दबोचा, चोरी की 5 बाइक के साथ 2 गिरफ्तार
राजाभिट्टा थाना पुलिस ने अपनी सक्रियता और मुस्तैदी दिखाते हुए बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 2 बाइक चोर को गिरफ्तार किया है और इनके पास से चोरी की 5 मोटरसाइकिलें भी बरामद की है.

Jharkhand (Godda): जिले की पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अपराधी चाहे कितने भी शातिर क्यों न हों, कानून के लंबे हाथों से बच नहीं सकते. दरअसल, जिले की राजाभिट्टा थाना पुलिस ने अपनी सक्रियता और मुस्तैदी दिखाते हुए बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 2 बाइक चोर को गिरफ्तार किया है और इनके पास से चोरी की 5 मोटरसाइकिलें भी बरामद की है.
बता दें, पुलिस ने राजाभिट्टा थाना प्रभारी योगेश यादव के नेतृत्व में चलाए जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान इस बड़ी सफलता को हासिल की है. जानकारी के अनुसार, वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस को देखकर संदिग्ध बाइक सवार घबरा गए और वे भागने की कोशिश करने लगे. लेकिन सतर्क पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.
पूछताछ के दौरान चौंकाने वाला खुलासा करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी मो. गल्फराज अंसारी की निशानदेही पर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी करते हुए चोरी की 5 मोटरसाइकिलें बरामद की. पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार की और बताया कि दुमका से चोरी की बाइक खरीदकर उसे वे गोड्डा में खपाने की साजिश में थे है. वहीं, इस पूरे मामले में एचडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही मामले में बड़ा खुलासा किया जाएगा.
बता दें, पुलिस ने जिस तरीके से बाइक चोर गिरोह की कमर तोड़ कार्रवाई की है उससे साफ संदेश गया है कि गोड्डा में अपराधियों के लिए अब कोई जगह नहीं. पुलिस की इस कार्रवाई से आम लोगों ने भी राहत की सांस ली है और जिले में कानून-व्यवस्था को लेकर भरोसा और मजबूत हुआ है.
रिपोर्ट- प्रिंस यादव









