पड़हा राजा सोमा मुंडा हत्याकांड के विरोध में आज झारखंड बंद
झारखंड बंद का असर खूंटी, रांची सहित कई जिलों में देखने को मिल रहा है. बता दें, बीते शुक्रवार को रांची में कई सामाजिक, राजनीतिक और आदिवासी संगठनों ने पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या के विरोध में मशान जुलूस निकाला. और इस दौरान झारखंड बंद का ऐलान किया.

Jharkhand closed today: एदेल संगा पड़हा राजा सोमा मुंडा हत्याकांड के विरोध में आज झारखंड बंद है. जिसका असर खूंटी, रांची सहित कई जिलों में देखने को मिल रहा है. बता दें, बीते शुक्रवार (16 जनवरी 2026) को रांची में कई सामाजिक, राजनीतिक और आदिवासी संगठनों ने पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या के विरोध में मशान जुलूस निकाला. इस दौरान उन्होंने मुख्य शूटर और हत्याकांड में शामिल अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार (17 जनवरी 2026) ने राज्यव्यापी बंद का ऐलान किया.
आदिवासी संगठनों ने दावा किया है कि बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगा. साथ ही बंद से स्कूल बस, एंबुलेंस, अस्पताल, दवा दुकान समेत जरूरी सेवाएं मुक्त रहेगी. संगठन के सदस्यों ने हत्याकांड के दोषियों को सजा, पीड़ित परिवार को मुआवजा और सुरक्षा दिलाने की मांग की है. इधर, आदिवासी संगठनों द्वारा झारखंड बंद के ऐलान के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है.
पारंपरिक एदेल संगा पड़हा राजा थे सोमा मुंडा
बता दें, सोमा मुंडा 56 गांवों के पारंपरिक एदेल संगा पड़हा राजा थे. और उन्होंने अपना जीवन जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए समर्पित किया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमा मुंडा की हत्या जमीन विवाद के कारण की गई थी. जिसमें 3.16 एकड़ जमीन का मामला शामिल था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 7 आरोपी (बाहा मुंडा, देवा पाहन, अनिश मुंडा, रविया पाहन, रमेश्वर संगा, पंकज कुमार शर्मा और देवव्रत नाथ शाहदेव ) को गिरफ्तार किया है. हालांकि मामले में मुख्य साजिशकर्ता और शूटर अब भी फरार है. जिसकी गिरफ्तारी की मांग आदिवासी संगठनों द्वारा किया जा रहा है. अपनी इसी मांग को लेकर आदिवासी संगठनों ने आज शनिवार (17 जनवरी 2026) को बंद का आह्वान किया है.
7 जनवरी को अपराधियों ने गोली मारकर की थी हत्या
बता दें, घटना के संबंध में सोमा मुंडा की पत्नी ने बताया था कि वह अपने पति के साथ खूंटी आई थी और 7 जनवरी 2026 की शाम वापस अपने गांव चलागी लौट रही थी. वे जमुवादाग के रास्ते से होकर घर जा रहे थे इसी दौरान जमुवादाग मार्ग स्थित तालाब के पास पहुंचे ही पीछे से एक बाइक पर सवार दो लोग आ धमके और उन्होंने ओवरटेक करते हुए उनपर दो राउंड गोली चलाई. जिसमें एक गोली सोमा मुंडा के सीने में लगी.
गोली लगने के बाद उन्होंने (सोमा उरांव) बाइक रोककर खूंटी की ओर मुड़ने की कोशिश की. लेकिन तब तक उनकी हालत बिगड़ गई और वे गिर पड़े. गोली चलाने के बाद हमलावर बाइक सवार मंदरूटोली की ओर फरार हो गए. कुछ देर बाद वहां से गुजर रहे एक ट्रैक्टर पर बैठकर पत्नी कुछ दूरी तक गई. इसके बाद एक ऑटो पकड़कर खूंटी थाना पहुंची. जहां पुलिस को उसने पूरी घटना की जानकारी दी. वहीं सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सोमा मुंडा को केएस गंगा अस्पताल लेकर गई. लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.









